Advertisment

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले, संप्रभुता की रक्षा के लिये भारत पूरी ताकत का करेगा इस्तेमाल, हमारे शूरवीर दिखाएंगे दमखम

आतंकियों पर हवाई हमले का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जरूरत पड़ने पर राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए भारत अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले, संप्रभुता की रक्षा के लिये भारत पूरी ताकत का करेगा इस्तेमाल, हमारे शूरवीर दिखाएंगे दमखम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Advertisment

पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बरकरार है. आतंकियों पर हवाई हमले का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जरूरत पड़ने पर राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए भारत अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा. भारतीय वायुसेना के कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'भारत मजबूती से शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन जरूरत पड़ने पर हम राष्ट्र की सम्प्रभुता बचाने के लिए पूरी ताकत का इस्तेमाल करेंगे.  सेना में हमारे शूरवीर पुरुष और बहादुर महिला सैनिक ऐसे समय में अपना दमखम दिखायेंगे.' उन्होंने कहा कि वीर वायु योद्धाओं से लैस देश की सशस्त्र सेनाएं, 'राष्ट्र की रक्षा के लिये हमारे इसी दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करते हैं.'

राष्ट्रपति ने कहा, 'उनकी वीरता और पेशेवर दक्षता को हमने हाल में देखा है. जिस तरह से भारतीय वायुसेना ने आतंकी ठिकाने को निशाना बनाकर हमले किये और एहतियातन कार्रवाई की, यह उसी का उदाहरण है.'

राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे राष्ट्र के संप्रभु आसमानी क्षेत्र की सुरक्षा के अलावा भारतीय वायुसेना मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) मुहिमों में भी आगे रही है. हमारे बहादुर वायु योद्धाओं द्वारा प्रदर्शित लचीलापन और दृढ़ता राष्ट्र के लिये गर्व का एक बड़ा स्रोत है.

आज वायुसेना प्रमुख धनोवा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जंगल में बम गिरता तो पाकिस्‍तान बोलता ही नहीं. ऑपरेशन बालाकोट में कितने आतंकी मरे इस सवाल पर एयरफोर्स बीएस धनोवा ने कहा है कि हमारा मकसद रहता है कि टारगेट हिट हुआ या नहीं, कितने मरे हम इसकी गिनती नहीं करते. ऑपरेशन के दौरान कितनी लाशें गिरीं हम गिनते नहीं हैं और बता दें कि अभी ऑपरेशन खत्‍म नहीं हुआ है.

बता दें कि पिछले मंगलवार को भारत की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकानों पर बमबारी की थी. पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने यह कार्रवाई की थी. जम्मू -कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को भयावह आत्मघाती हमला हुआ था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा जिले में आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू हाई-वे पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकराकर उसमें विस्फोट कर दिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस पास जवानों के शव टुकड़ों में सड़क पर बिखेर गए. जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था. 

Source : News Nation Bureau

ramnath-kovind iaf
Advertisment
Advertisment
Advertisment