राष्ट्रपति कोविंद ने POCSO एक्ट के अध्यादेश पर लगाई मुहर, मासूमों से रेप पर मिलेगी सजा-ए-मौत

केंद्र सरकार की ओर से लाये गए पोक्सो एक्ट के अध्यादेश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुहर लगा दी है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
राष्ट्रपति कोविंद ने POCSO एक्ट के अध्यादेश पर लगाई मुहर, मासूमों से रेप पर मिलेगी सजा-ए-मौत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

केंद्र सरकार की ओर से लाये गए पोक्सो एक्ट के अध्यादेश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुहर लगा दी है।

Advertisment

नए अध्यादेश के मुताबिक 12 वर्ष से कम उम्र की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की स्थिति में दोषियों को पूरी जिंदगी जेल की सजा या मृत्युदंड का प्रावधान है।

वहीं 16 वर्ष से कम उम्र की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म पर दोषी को पूरी जिंदगी जेल में गुजारनी होगी। 

महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने पर सजा को सश्रम कारावास के साथ सात वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष कर दिया गया है और जिसे बढ़ाकर आजीवन कारावास में बदला जा सकता है।

अध्यादेश में 16 वर्ष की उम्र से कम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने पर न्यूनतम सजा को 10 वर्ष से बढ़ाकर 20 वर्ष कर दिया गया है, जिसे बढ़ाकर आजीवन कारावास में बदला जा सकता है, जिसका मतलब है दोषी को जिंदगी भर जेल में रहना होगा।

अध्यादेश के अनुसार, 16 वर्ष से कम उम्र की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में जमानत याचिका पर निर्णय करने से पहले अभियोजन पक्ष और पीड़िता के वकील को 15 दिन पहले नोटिस देना होगा।

नाबालिगों से रेप की बढ़ती घटनाओं पर सख्ती बरतते हुए केंद्र सरकार ने कल प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस (पॉक्सो एक्ट ) में संशोधन के लिए अध्यादेश पर मुहर लगाई। 

आपको बता दें मौजूदा पॉक्सो कानून के अनुसार बलात्कार के लिए अधिकतम सजा उम्रकैद है और न्यूनतम सजा सात साल की कैद है।

और पढ़ें: कठुआ रेप को IMF प्रमुख ने बताया 'घिनौना', कहा- पीएम मोदी को महिलाओं पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत

Source : News Nation Bureau

ramnath-kovind pocso act
      
Advertisment