New Update
वरिष्ठ अधिवक्ता संजय जैन SC में भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल होंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वरिष्ठ अधिवक्ता संजय जैन को सुप्रीम कोर्ट में भारत का अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है. संजय जैन आज से ही अपना पद भार संभाल लेंगे और 30 जून 2020 तक या फिर अगले आदेश तक (जो भी पहले आए) अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पद पर बने रहेंगे. बता दें कि संजय जैन ने पिछले साल मार्च महीने में निजी कारणों का हवाला देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पद से इस्तीफ़ा दिया था. दिल्ली हाई कोर्ट में साल 2014 में उनकी अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पद पर नियुक्ति की गई थी.
Advertisment
Source : News Nation Bureau