गुजरात चुनाव से पहले मोदी सरकार ने पिछड़ा आयोग बनाया, तीन महीने में रिपोर्ट

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले सोमवार को सरकार ने पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सब कैटेगरी के परीक्षण के लिए पांच सदस्यीय आयोग का गठन किया है।

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले सोमवार को सरकार ने पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सब कैटेगरी के परीक्षण के लिए पांच सदस्यीय आयोग का गठन किया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
गुजरात चुनाव से पहले मोदी सरकार ने पिछड़ा आयोग बनाया, तीन महीने में रिपोर्ट

पीएम मोदी और रामनाथ कोविंद (फोटो-@rashtrapatibhvn)

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले सोमवार को सरकार ने पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सब कैटेगरी के परीक्षण के लिए पांच सदस्यीय आयोग का गठन किया है।

Advertisment

इसके जरिये अधिक से अधिक पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ देने की मंशा है।

इस आयोग की अध्यक्षता दिल्ली हाईकोर्ट के सेवानिवृत चीफ जस्टिस जी. रोहिणी करेंगी। इस आयोग के गठन का मकसद ओबीसी समुदाय को दी जाने वाली सुविधाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है।

सरकार ने आयोग से अपनी रिपोर्ट 12 सप्ताह के भीतर पेश करने को कहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संविधान के अनुच्छेद 340 के प्रावधान के तहत इस आयोग का गठन किया। यह फैसला महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर लिया गया।

और पढ़ें: शाह का राहुल पर हमला, गुजरात का विकास इटली के चश्मे से नहीं दिखेगा

सरकार ने कहा, 'राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 340 द्वारा दी गई सुविधा का प्रयोग करते हुए अन्य पिछड़ा वर्गो की सब कैटेगरी के परीक्षण के लिए एक आयोग का गठन किया है।'

और पढ़ें: अब अन्ना का मोदी सरकार पर वार, बोले- जल्द शुरू करेंगे 'सत्याग्रह'

आपको बता दें कि मंडल आयोग के बाद अन्य पिछड़ी जातियों (ओबीसी) को सरकारी नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण मिलता है। हालांकि सूचना का अधिकार (आरटीआई) से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों में मात्र 12 फीसदी ओबीसी हैं।

कई जातियों का मानना है कि 27 प्रतिशत आरक्षण में उनका हिस्सा न के बराबर है।

HIGHLIGHTS

  • ओबीसी की सब कैटेगरी के परीक्षण के लिए आयोग गठित
  • अधिक से अधिक पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ देने की मंशा

Source : IANS

ram-nath-kovind modi govt OBC President Commission
      
Advertisment