/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/06/79-modikovind5-78.jpg)
राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)
आज यानी 6 अक्टूबर को देशभर में दुर्गा अष्टमी मनाई जा रही है. इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को दुर्गा पूजा की बधाई और शुभकामनाएं दीं. कोविंद ने ट्वीट किया, 'दुर्गा पूजा के अवसर पर, भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. मेरी कामना है कि मां दुर्गा का आशीर्वाद हम सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए.'
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : तीन यवकों ने बंदर को मारी गोली, इलाके में बढ़ा तनाव
दुर्गा पूजा के अवसर पर, भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। मेरी कामना है कि माँ दुर्गा का आशीर्वाद हम सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 6, 2019
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'नवरात्रि की महाष्टमी पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं. दुर्गाष्टमी की अभीष्ट देवी महागौरी हम सबके जीवन में सुख, सौभाग्य और समृद्धि लेकर आएं.'
नवरात्रि की महाष्टमी पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। दुर्गाष्टमी की अभीष्ट देवी महागौरी हम सबके जीवन में सुख, सौभाग्य और समृद्धि लेकर आएं। pic.twitter.com/PpcOXYIXXN
— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2019
यह भी पढ़ें: Indian Airfoce Day: हिंडन एयरफोर्स स्टेशन वायुसेना की ड्रेस रिहर्सल, दिखाए बेहतरीन करतब
दुर्गा अष्टमी दुर्गा पूजा या नवरात्रि के आठवें दिन मनाई जाती है. इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. दुर्गा मां के आंठवे स्वरूप देवी महागौरी को साबूदाना अर्पित किया जाता है. ये अन्न-धन को देने वाली हैं. वैसे इन्हें नारियल भी पसंद है. संतान सुख की प्राप्ति के लिए इन्हें नारियल का भोग लगाया जाता है.
(IANS से इनपुट)