logo-image

भारत-भूटान की दोस्ती अच्छे संबंधों का बेहतरीन उदाहरण: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

भूटान में 17 दिसंबर को राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर प्रणब मुखर्जी ने भूटान की सरकार और वहां के लोगों को शुभकामनाएं भी दी।

Updated on: 16 Dec 2016, 07:24 PM

नई दिल्ली:

भूटान के राष्ट्रीय दिवस से एक दिन पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वहां के राजा जिग्मे खेसर नामगेल वांगचुक और लोगों को बधाई दी।

राष्ट्रपति मुखर्जी ने भूटान की सरकार और वहां के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई देते हुए कहा कि भारत-भूटान के बीच संबंध पड़ोसियों के बीच अच्छे संबंधों का एक बेहतरीन उदाहरण है।

भूटान के राजा को भेजे एक संदेश में प्रणब मुखर्जी ने कहा, 'मुझे आपको और भूटान के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।'

उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ वर्षो में हमारी मित्रता और गहरी हुई है और परस्पर हित के विभिन्न क्षेत्रों में हमारे सहयोग में इजाफा हुआ है।' भूटान में 17 दिसंबर को राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।