/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/03/20-PMModiMukherjee.jpg)
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (एएनआई)
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई मसलों पर विचारों में असहमति रही हैं, लेकिन इसका असर हमारे रिश्तों पर नहीं पड़ा और दोनों ने अपने मतभेदों को अपने तक ही रखा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रणव मुखर्जी ने मुझे पिता समान स्नेह दिया।
रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पर लिखी हई किताब 'प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी-ए स्टेटमैन' का विमोचन किया।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पीएम को धन्यवाद देते हुए कहा, 'मैं पीएम मोदी की प्रसंशा करता हूं और उनका आभार व्यक्त करता हूं। हमने मिलजुलकर काम किया।'
उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से हमारे विचारों में भिन्नताएं हैं, लेकिन इन भिन्नताओं का असर हमारे रिश्तों पर नहीं पड़ा और वो अपने तक ही सीमित हैं।'
Surely there hv bn divergences of views but we hv bn able to keep divergences only to ourselves,they didn't effect relation b/w Pres&PM-Pres pic.twitter.com/Tfp2LcbVXF
— ANI (@ANI_news) July 2, 2017
प्रधानमंत्री मोदी ने विमोचन के दौरान कहा कि मुझे इस बात पर गर्व है कि उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का साथ मिला।
और पढ़े:प्रणब दा के साथ काम करना सौभाग्य की बात-पीएम मोदी
उन्होंने कहा, 'मेरे जीवन का सौभाग्य रहा कि प्रणव दा की अंगुली पकड़ कर दिल्ली की जिंदगी में अपने आप को स्थापित करने का मौका मिला।'
और पढ़े: मोदी के स्वागत के लिए तैयार इज़रायल, सायबर सुरक्षा पर होगी बात
राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मौजूद सांसदों और अतिथियों के सामने आपातकाल से जुड़ी बातों को भी साझा किया। पीएम मोदी ने कहा, 'अपातकाल के दौरान मुझे अलग-अलग विचारधाराओं के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ काम करने के मौका मिला।'
और पढ़े: भारत पर OROB को मानने के लिए सीमा पर चीनी सेना बना रहे हैं दबाव: एजेंसी
Source : News Nation Bureau