शत्रु संपत्ति विधेयक पर पांचवीं बार अध्यादेश लाए जाने को लेकर राष्ट्रपति ने जताई नाराजगी

अध्यादेश के रास्ते कानून बनाने जा रही मोदी सरकार पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नाराजगी जाहिर की है।

अध्यादेश के रास्ते कानून बनाने जा रही मोदी सरकार पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नाराजगी जाहिर की है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
शत्रु संपत्ति विधेयक पर पांचवीं बार अध्यादेश लाए जाने को लेकर राष्ट्रपति ने जताई नाराजगी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अध्यादेश के रास्ते कानून बनाने जा रही मोदी सरकार पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नाराजगी जाहिर की है। केंद्रीय कैबिनेट से शत्रु सम्पत्ति अधिनियम अध्यादेश को मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति के पास साइन के लिए भेजा गया था, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई।

Advertisment

शत्रु सम्पत्ति अधिनियम पर सरकार पांचवीं बार अध्यादेश ला रही है। खबरों के मुताबिक राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वह अब तक शत्रु सम्पत्ति अधिनियम को संसद के माध्यम से पारित नहीं करवा सकी।

हालांकि राष्ट्रपति ने देशहित का ध्यान रखते हुए अध्याधेश पर साइन कर दिए क्योंकि जनवरी में इससे जुड़े कुछ केस सुप्रीम कोर्ट में आने वाले हैं। इससे पहले अगस्त में भी यह अध्याधेश लाया गया था। तब कैबिनेट में उसका प्रस्ताव लाए बिना ही राष्ट्रपति के पास ले जाया गया था, जिसे लेकर प्रणब मुखर्जी ने आपत्ति जताई थी।

मुखर्जी ने कहा था कि फिर से कभी भी ऐसा नहीं होना चाहिए। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब जब कैबिनेट में पेश किए बिना ही अध्यादेश को राष्ट्रपति के समक्ष रख दिया था।

और पढ़ें: अब ऑनलाइन मिलेगा कर्मचारियों को वेतन, कैबिनेट ने अध्यादेश को दी मंजूरी

संसद के शीतकालीन सत्र नोटबंदी पर हुए हंगामे के कारण शत्रु सम्पत्ति अधिनियम पेश नहीं हो सका। जिसके बाद केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाने का फैसला किया है। शत्रु सम्पत्ति वह संपत्ति होती है जो किसी शत्रु देश या उस देश की किसी कंपनी की होती है। ये संपत्तियां शत्रु संपत्ति कानून के तहत नियुक्त कस्टोडियन की देख-रेख में रहती हैं। उस कस्टोडियन का कार्यालय केन्द्र सरकार के अंतर्गत होता है। 1965 की भारत-पाक लड़ाई के बाद साल 1968 में इस कानून को बनाया गया था।

Source : News Nation Bureau

pakistan china President Pranab mukherjee Enemy property act
Advertisment