राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वी.संमुगनाथन का इस्तीफा किया मंजूर, बाल कृष्णआचार्य अरुणाचल प्रदेश के तो बनवारी लाल पुरोहित मेघालय के होंगे राज्यपाल

करीब 80 स्टाफ मेंबरों ने राज्यपाल पर राजभवन को यंग लेडीज क्लब बनाने और मर्यादा भंग करने का आरोप लगाया था।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वी.संमुगनाथन का इस्तीफा किया मंजूर, बाल कृष्णआचार्य अरुणाचल प्रदेश के तो बनवारी लाल पुरोहित मेघालय के होंगे राज्यपाल

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल वी.संमुगनाथन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अब असम के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित मेघालय के राज्यपाल और नागालैंड के राज्यपाल बाल कृष्णआचार्य अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल का कार्यभार संभालेंगे ।

Advertisment

पुरोहित और आचार्य यह कार्यभार तब तक संभालेंगे जब तक इन दोनों राज्यों में नये राज्यपाल की नियुक्ति नहीं हो जाती। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने बनवारीलाल पुरोहित को मेघालय का नया गर्वनर नियुक्त किया।

आपको बता दें मेघालय के गर्वनर वी.संमुगनाथन ने गुरूवार देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। करीब 80 स्टाफ मेंबरों ने राज्यपाल पर राजभवन को यंग लेडीज क्लब बनाने और मर्यादा भंग करने का आरोप लगाया था।

पीएमओ और राष्ट्रपति को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया था कि राज्यपाल ने राजभवन को ऐसी जगह बना दिया है, जहां युवतियां मर्जी से आती जाती हैं।

ये भी पढ़ें, दुनिया के 8 सबसे ताकतवर देशों में छठे नंबर पर भारत

Source : News Nation Bureau

President Pranab mukherjee Banwarilal Purohit V. Shanmuganathan
      
Advertisment