/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/01/73-pmmodi.png)
पीएम मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
नए साल की शुरुआत हो चुकी है। कोई नए साल के आगमन का जश्न मना रहा है तो कोई एक-दूसरे को बधाईयां दे रहा है। देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र को नए साल की बधाई दी और सभी की समृद्धि की कामना की।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा, 'भारत तथा विदेशों में रह रहे देश के सभी नागरिकों को मेरी ओर से नए साल की बधाई।' साथ ही राष्ट्रपति ने देशवासियों से राष्ट्र को नए साल में स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने की अपील की।
My warmest greetings and best wishes to all my countrymen in India and abroad on the occasion of New Year #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) January 1, 2017
यह भी पढ़ें-वीरेंद्र सहवाग ने दिया वीडियो संदेश तो बिग बी ने ऐसे दी नए साल की बधाई
उन्होंने कहा, 'आइये साथ मिलकर अपने खूबसूरत देश को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाएं.. नया साल हमारे श्रेष्ठ राष्ट्र को समृद्धि व प्रगति के पथ पर अग्रसर करेे।'
Let us unite to build an India of our dreams and pledge to make our beautiful country clean and pollution free #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) January 1, 2017
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी देशवासियों को नए साल की बधाई देते हुए राष्ट्र की समृद्धि की कामना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'साल 2017 की शुरुआत पर बधाई। यह साल हर किसी की जिंदगी में अच्छा स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि लेकर आए।'
Greetings on the start of 2017. May this year bring good health, happiness and prosperity in everyone's lives.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2017
Source : IANS