New Update

रवींद्रनाथ टैगोर (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रवींद्रनाथ टैगोर (फाइल फोटो)
रवींद्रनाथ टैगोर की आज जयंती है। उनका जन्म 9 मई 1861 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने महान कवि, साहित्यकार, दार्शनिक, संगीतकार और पेंटर के देश के लिए किए गए महान कार्यों को याद किया।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'गुरुदेव टैगोर हमेशा अपने ताकतवर विचारों और स्वतंत्रता आंदोलन में दिए गए योगदान के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।'
Gurudev Tagore will always be remembered for his powerful thoughts & contribution to the freedom movement. Tributes to him on his Jayanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 9, 2017
वहीं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लिखा, 'इस खास अवसर पर मानवता पर टैगोर के विचारों से प्रेरणा लेकर उन्हें लागू किया जाए।'
Gurudev was the perfect ambassador of our country at a time when little was known about India in the outside world #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) May 9, 2017
रवींद्रनाथ टैगोर ने देश का राष्ट्रगान 'जन-गण-मन' लिखा था और वह अकेले ऐसे कवि हैं, जिनकी दो रचनाएं दो देशों का राष्ट्रगान बनीं। उन्होंने भारत के अलावा बांग्लादेश का राष्ट्रगान 'आमार सोनार बांग्ला' की रचना की।
ये भी पढ़ें: बुद्ध पूर्णिमा 2017: कल धूमधाम से मनाई जाएगी गौतम बुद्ध की जयंती, जानें कैसे करें पूजन
नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ ने रचनाओं के अलावा कई ऐसे विचार भी बताएं, जो जीवन के लिए मार्गदर्शक बनीं। उनके विचार कुछ इस प्रकार हैं:
1. हमेशा तर्क करने वाला दिमाग..ऐसा धारदार चाकू है, जो इस्तेमाल करने वाले के हाथ से ही खून निकाल देता है।
2. सिर्फ खड़े होकर पानी को देखते रहने से आप समंदर पार नहीं कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जस्टिन बीबर इंडिया: पॉप सिंगर की डिमांड पर अमूल ने कार्टून जारी कर ली चुटकी.. आप भी देखें कैसे
3. किसी बच्चे की शिक्षा अपने ज्ञान तक सीमित मत रखिए, क्योंकि वह किसी और समय में पैदा हुआ है।
4. अगर आप सभी गलतियों के लिए दरवाजे बंद कर देंगे तो सच अपने आप बाहर रह जाएगा।
5. फूल की पंखुड़ियों को तोड़ कर आप उसकी सुंदरता को इकट्ठा नहीं कर सकते हैं।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau