नई दिल्ली:
दुर्गा पूजा के मौके पर पूरा देश भक्तिमय हो रहा है ऐसे में क्या आम और क्या खास, सब माँ दुर्गा को खुश करना चाहते हैं। इसीलिए अब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दुर्गा पूजा मनाने के लिए अपने गृह जिले बीरभूम (पश्चिम बंगाल) के मिराती गांव पहुंचे। मिराती गांव में स्थित अपने पैतृक निवास पर राष्ट्रपति प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा करते हैं। यहाँ आप राष्ट्रपति को पूजा करते देख सकते हैं।
मंगलवार की सुबह राष्ट्रपति दिल्ली रवाना हो जाएंगे। प्रणब मुखर्जी की इस दुर्गा पूजा के लिए यहाँ की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ये खास पूजा पूरी श्रद्धा के साथ प्रणब दा ने पूरी की।