नाबालिग बच्चों के साथ रेप करने वालों के लिए दया याचिका का प्रावधान खत्म हो: रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने शुक्रवार को कहा कि बच्चों से दुष्कर्म करने वालों के लिए दया याचिका का प्रावधान नहीं होना चाहिए.

author-image
nitu pandey
New Update
नाबालिग बच्चों के साथ रेप करने वालों के लिए दया याचिका का प्रावधान खत्म हो: रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद( Photo Credit : फाइल फोटो)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने शुक्रवार को कहा कि बच्चों से दुष्कर्म करने वालों के लिए दया याचिका का प्रावधान नहीं होना चाहिए. राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे में आया है जब पूरे देश में महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म व जघन्य अपराधों को लेकर बेहद नाराजगी है. रामनाथ कोविंद ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, 'प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल अफेंसेज (पॉक्सो) एक्ट के तहत दुष्कर्म के दोषियों को दया याचिका की अनुमति नहीं होनी चाहिए.'

Advertisment

महिलाओं की सुरक्षा को गंभीर मुद्दा बताते हुए उन्होंने कहा, 'संसद को दया याचिकाओं पर पुनर्विचार करना चाहिए.'

राष्ट्रपति ने दया याचिकाओं के संबंध में संविधान में संशोधन का आह्वान किया.

इसे भी पढ़ें:रेलवे ने 32 अधिकारियों को जबरन किया रिटायर, जानें जबरदस्ती के पीछे की वजह

उन्होंने कहा कि मैंने सिफारिश की है कि दया याचिका के संदर्भ में संविधान में संशोधन किया जाना चाहिए. मेरी राय में पॉक्सो एक्ट में दोषी करार दिए गए लोगों को दया याचिका की सीमा में नहीं आने देना चाहिए.

राष्ट्रपति ने कहा कि दुष्कर्मियों के लिए कोई दया नहीं होनी चाहिए. इस तरह की घटनाओं से पूरा देश स्तब्ध होता है.

और पढ़ें:प्रियंका गांधी ने ने कहा- यूपी में लड़कियां नहीं सुरक्षित, सीएम योगी सामने आकर ले जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप मेरी भावनाओं को समझते हैं, लेकिन इस संविधान संशोधन पर अंतिम निर्णय संसद को लेना है.

संसद ने इस साल अगस्त में पॉक्सो एक्ट में संशोधन किया है और जघन्य दुष्कर्म के मामले में मौत की सजा को शामिल किया है.

Source : आईएनएस

Mercy Petition ram-nath-kovind
      
Advertisment