पूर्वोत्तर चुनाव में बीजेपी की बैठक में एनएसए अजीत डोवाल की मौजूदगी पर लेफ्ट ने उठाए सवाल

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की बैठक में एनएसए अजीत डोभाल के मौजूद रहने पर सीपीआईएम ने सवाल उठाए हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पूर्वोत्तर चुनाव में बीजेपी की बैठक में एनएसए अजीत डोवाल की मौजूदगी पर लेफ्ट ने उठाए सवाल

सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी (फाइल फोटो)

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के मौजूद रहने पर कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआईएम) ने सवाल उठाए हैं। सीपीआईएम ने इस नियमों के खिलाफ बताया है।

Advertisment

गौरतलब है कि अगले महीने तीन पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा, मेघायल और नागालैंड में विधानसभा चुनाव होने हैं।

सीपीआई ने एक बयान जारी कर कहा, मीडिया के एक हिस्से में ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि रविवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर बीजेपी-आरएसएस नेताओं की हुई बैठक में एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद थे। अगर यह सच है तो बेहद आश्चर्यजनक है क्योंकि यह बिल्कुल नियमों के खिलाफ है।

और पढ़ें: स्वर्ग में बनी भारत-इजरायल की दोस्ती, UN में वोटिंग से नहीं पड़ेगा फर्क: इजरायली पीएम

सीपीआईएम ने इस पर राजनाथ सिंह से सफाई देने की मांग की है और कहा है कि उन्हें बताना चाहिए सरकार का इसपर क्या स्टैंड है.

सीपीआईएम ने सवाल उठाया की किसी पार्टी की चुनावी बैठक में एनएसए जैसे बेहद अहम सरकारी पद पर बैठा कोई सरकारी कैसे भाग ले सकता है। गृह मंत्री को इसपर तुरंत जवाब देना चाहिए।

और पढ़ें: भारत का करारा जवाब, पाक के चार सैनिक मारे - उरी में जैश के 6 आतंकी ढेर

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी के चुनावी बैठक में डोवाल के मौजूद रहने पर लेफ्ट ने उठाए सवाल
  • पार्टी की राजनीतिक बैठक में एनएसए का शामिल होना नियम के खिलाफ: सीपीआईएम

Source : News Nation Bureau

BJP NSA rajnath-singh ajit doval CPI(M)
      
Advertisment