गुजरात और हिमाचल की हार का ठीकरा खड़गे पर फोड़ने की तैयारी : भाजपा

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है, लेकिन उनके दोनों तरफ सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बैठे होने का हवाला देते हुए भाजपा ने एक बार फिर से अपने आरोप को दोहराते हुए कहा है कि खड़गे को बलि का बकरा बनाया गया है और गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनाव की हार का ठीकरा उनके सर पर ही फोड़ा जाएगा. भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज भी कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालते समय हमने तस्वीरों में देखा कि उनके एक तरफ सोनिया गांधी और दूसरी तरफ राहुल गांधी बैठे थे. खड़गे साहब के पास कोई रास्ता ही नहीं बचा है, दोनों ही तरफ परिवार (गांधी परिवार) बैठा हुआ है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है, लेकिन उनके दोनों तरफ सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बैठे होने का हवाला देते हुए भाजपा ने एक बार फिर से अपने आरोप को दोहराते हुए कहा है कि खड़गे को बलि का बकरा बनाया गया है और गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनाव की हार का ठीकरा उनके सर पर ही फोड़ा जाएगा. भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज भी कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालते समय हमने तस्वीरों में देखा कि उनके एक तरफ सोनिया गांधी और दूसरी तरफ राहुल गांधी बैठे थे. खड़गे साहब के पास कोई रास्ता ही नहीं बचा है, दोनों ही तरफ परिवार (गांधी परिवार) बैठा हुआ है.

author-image
IANS
New Update
sambit patra

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है, लेकिन उनके दोनों तरफ सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बैठे होने का हवाला देते हुए भाजपा ने एक बार फिर से अपने आरोप को दोहराते हुए कहा है कि खड़गे को बलि का बकरा बनाया गया है और गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनाव की हार का ठीकरा उनके सर पर ही फोड़ा जाएगा. भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज भी कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालते समय हमने तस्वीरों में देखा कि उनके एक तरफ सोनिया गांधी और दूसरी तरफ राहुल गांधी बैठे थे. खड़गे साहब के पास कोई रास्ता ही नहीं बचा है, दोनों ही तरफ परिवार (गांधी परिवार) बैठा हुआ है.

Advertisment

भाजपा प्रवक्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वैसे तो यह कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मसला है और वो कोई टिप्पणी करना नहीं चाहेंगे लेकिन खड़गे साहब ने तो स्वयं ही यह कहा था कि, अगर हम बकरा ईद में बचेंगे, तो मुहर्रम में नाचेंगे.

उन्होंने हिमाचल प्रदेश और गुजरात के आगामी विधान सभा चुनावों का जिक्र करते हुए आशंका जताई कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि इन दोनों राज्यों में कांग्रेस की हार का ठीकरा फोड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी मल्लिकार्जुन खड़गे को बलि का बकरा बनाने के लिए ढूंढ कर लाई है.

Source : IANS

BJP congress sambit patra Gujarat election himachal election
      
Advertisment