Advertisment

सोशल साइट्स पर फेक कंटेंट परोसने को लेकर नकेल कसने की तैयारी 

देश में आग लगाने वाले भड़काऊ भाषण, फेक न्यूज़ फैलाने और प्लानिंग करके एजेंडा के तहत किसी भी तरह के कंटेंट पर इसे फैलाने और इसके परिणाम की जिम्मेदारी अब सोशल मीडिया कंपनियों को भी भुगतनी होगी.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
mobile app

fake content on social sites( Photo Credit : social media )

Advertisment

देश में आग लगाने वाले भड़काऊ भाषण, फेक न्यूज़ फैलाने और प्लानिंग करके एजेंडा के तहत किसी भी तरह के कंटेंट पर इसे फैलाने और इसके परिणाम की जिम्मेदारी अब सोशल मीडिया कंपनियों को भी भुगतनी होगी.  सरकार सोशल साइट्स पर ऐसे कंटेंट परोसने को लेकर नकेल कसने की तैयारी में है. ट्विटर,फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसे तमाम एप और सोशल साइट्स पर केंद्र सरकार नकेल कसने की तैयारी में है. अभी तक भड़काऊ भाषणों,आपत्तिजनक कंटेंट, जिससे किसी की भावनाएं आहत होती है. उस पर कार्रवाई सिर्फ उस अकाउंट्स और उससे जुड़े लोगों पर होती थी लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि ऐसे कई अकाउंट्स पर सोशल मीडिया कंपनियां कार्रवाई निष्पक्ष तरीके से नहीं कर रही हैं.

इसके चलते सरकार खुद ऐसे अकॉउंट को ब्लॉक करने के आदेश जारी करती रही है, इसलिए अब केंद्र सरकार इसपर सख्त होकर सोशल मीडिया कंपनियों पर भी कार्रवाई करने   की योजना तैयार कर रही है.

इस मामले पर सरकार ने अभी तक ट्विटर पर ऐसे कंटेंट फैलाने वाले करीब 4 हजार अकाउंट्स को ब्लॉक करने के आदेश जारी कर चुका है जिसे ट्विटर से हटा दिया गया लेकिन अभी भी हजारों ऐसे ट्विटर अकाउंट्स है जहां नफ़रती कंटेंट परोसा जा रहा है और इसपर केंद्र सरकार नकेल कसने की तैयारी कर चुकी है.

ट्विटर पर 4 हज़ार अकॉउंट, फेसबुक के करीब 10 हज़ार, इंस्टाग्राम के करीब 2800 अकाउंट्स पर कार्यवाई हो चुकी है लेकिन अभी भी तमाम ऐसे अकाउंट्स चल रहे हैं या दुबारा खोले जा रहे हैं, जिनपर सोशल मीडिया कंपनियां कार्यवाई नहीं कर रही थी. इसके चलते मंत्रालय अब सोशल साइट्स कंपनियों पर सख्त रुख अपनाने के लिए तैयार है.

Source : Sayyed Aamir Husain

सोशल साइट्स fake content on social sites फेक कंटेंट Social Sites
Advertisment
Advertisment
Advertisment