पिछले छह महीने से ज्यादा समय से कश्मीर घाटी में बाधित मोबाइल इंटरनेट सेवा फिर से बहाल कर दी गई हैं। प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन के साथ ही मोबाइल इंटरनेट सर्विस को भी शुरू कर दिया गया है। घाटी में पिछले साल 8 जुलाई को सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी बुरहान वानी को मार गिराया था, जिसके अगले दिन से ही वहां इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई थी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, प्रीपेड मोबाइल पर बाधित की गई इंटरनेट सेवाओं को सोमवार रात को बहाल कर दिया गया। यह फैसला घाटी में हालात सामान्य होने पर लिया गया है। पोस्टपेड कनेक्शन पर पिछले साल नवंबर महीने में ही इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: महबूबा की टिप्पणी हटाने पर जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में हंगामा
बता दें कि मुठभेड़ में बुरहान वानी को मार गिराए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में करीब चार महीने हिंसा और विरोध प्रदर्शन का दौर चला था। इसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। वानी के सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था।
ये भी पढ़ें: जल्लीकट्टू कानून पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, छह हफ्ते में मांगा तमिलनाडु से जवाब
HIGHLIGHTS
- 9 जुलाई 2016 से कश्मीर घाटी में बंद हैं इंटरनेट सेवाएं
- बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में हिंसा-प्रदर्शन का दौर चला था
Source : News Nation Bureau