New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/12/28-MumbaiHospitalNewsState.jpg)
(Photo Source- Getty Images)
मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में वक्त पर इलाज ना मिलने एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। कथित रूप से एक प्राइवेट अस्पताल ने 500 और 1 हजार के नोट लेने से मना कर दिया। जिसकी वजह से बच्चे को इलाज नहीं मिल पाया।
Advertisment
इस मामले में पुलिस ने अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बच्चे के माता-पिता का आरोप है कि डॉक्टरों ने इलाज सिर्फ इस वजह से नहीं किया क्योंकि उनके पास नई करेंसी नहीं थी।
Premature baby death in Mumbai: Doctor booked for negligence, disobeying order, says DCP Shahaji Umap. #Demonetisation
— Press Trust of India (@PTI_News) November 12, 2016
वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ये आरोप झूठे हैं।
8 नवंबर से 500-1000 रुपये के पुराने नोटों के बंद के ऐलान के बाद सरकारी अस्पतालों को ऐसे नोट के लेन-देन की इजाज़त दी गई थी। यह रियायत मुंबई के निजी अस्पतालों को भी मिली थी।