logo-image

कानपुर के 2 दिवसीय दौरे पर जाएंगे राष्ट्रपति कोविंद

कानपुर के 2 दिवसीय दौरे पर जाएंगे राष्ट्रपति कोविंद

Updated on: 23 Nov 2021, 10:20 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बुधवार से उत्तर प्रदेश के कानपुर के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे।

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी की गई एक विज्ञप्ति में कहा गया है, राष्ट्रपति बुधवार को चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अगले दिन गुरुवार को राष्ट्रपति कोविंद हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।

चौधरी हरमोहन सिंह यादव उर्फ चौधरी साहब एक शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वतंत्रता कार्यकर्ता और समाजवादी पार्टी के एक राजनेता थे।

यह भी जानकारी मिली है कि राष्ट्रपति बुधवार को मेहरबन सिंह का पुरवा क्षेत्र में होने वाले एक समारोह को संबोधित करेंगे।

हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (पूर्व में हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, कानपुर) की स्थापना 1921 में संयुक्त प्रांत की तत्कालीन सरकार द्वारा क्षेत्र की तकनीकी शिक्षा, अनुप्रयुक्त अनुसंधान और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। इसे एचबीटीआई के नाम से भी जाना जाता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.