ओडिशा में एक गर्भवती के लिए भारी बारिश उस वक्त मुसीबत का सबब बन गई जब रास्ते में गिरे पेड़ की वजह से उसकी एंबुलेंस अटक कर रह गई। महिला को उसके परिजनों ने बांस पर कपड़ा बांधकर महिला को लटकाया और 16 किमी तक पैदल चलकर हॉस्पिटल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार ओडिशा के कालाहांडी में एक प्रेग्नेंट महिला को घर पर प्रसव पीड़ा हुई। प्रसव पीड़ा के बाद घर वालों ने एंबुलेंस बुलाई।
भारी बारिश और आंधी के कारण रास्ते में एक पेड़ टूटा हुआ पड़ा था। एंबुलेंस ड्राइवर ने महिला को वहीं उतार दिया और खुद वहां से चला गया।
और पढ़ें: पोता नहीं होने से नाराज हुई दादी, चिमटे से जलाया 4 साल की बच्ची का प्राइवेट पार्ट
महिला की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। इसी को देखते हुए उसके परिजनों ने एक बांस की लकड़ी पर कपड़ा बांधकर महिला को उठाया और 16 किमी तक पैदल पहाड़ी रास्तों से सरकारी अस्पताल तक ले गए।
महिला को आखिरकार उसके परिजनों ने सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। महिला ने हॉस्पिटल में एक बच्ची को जन्म दिया है। राहत की बात यह है कि फिलहाल महिला और बच्ची दोनों ही स्वस्थ हैं।
और पढ़ें: बलात्कार के बाद हत्या कर नाले में फेंक देते थे शव, जानिए कब क्या हुआ
Source : News Nation Bureau