कर्नाटक के ऑनर किलिंग का एक दर्दनाक वाकया सामने आया है। कर्नाटक के गांव में 21 साल की गर्भवती मुस्लिम लड़की को उसके घर वालों ने इसलिए जिंदा जला दिया क्योंकि उसने दलित से छुपकर शादी की थी।
घटना विजयपुरा ज़िले के एक गांव की है। इस गांव की बानू बेग़म से गांव के ही एक 24 वर्षीय दलित युवक से भागकर शादी कर ली थी।
इसके बाद हाल ही में जब वो गांव लौटे तब लड़की गर्भवती थी। लड़की ने जब अपने घरवालों को इस बात की जानकारी दी तो वो भड़क उठे और दोनों की जमकर पिटाई की।
इसकी शिकायत लेकर दलित लड़के ने पुलिस से भी मदद मांगी लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही लड़के की मौत हो चुकी थी। आरोप है कि लड़के को कई बार चाकू मारा गया था।
वहीं, मुस्लिम लड़की को ज़िंदा आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau