New Update
कर्नाटक में 'ऑनर किलिंग', गर्भवती महिला को ज़िंदा जलाया
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कर्नाटक के गांव में 21 साल की गर्भवती मुस्लिम लड़की को घरवालों ने जिंदा जलाया। दलित युवक से प्रेम विवाह की मिली सज़ा।
कर्नाटक में 'ऑनर किलिंग', गर्भवती महिला को ज़िंदा जलाया
कर्नाटक के ऑनर किलिंग का एक दर्दनाक वाकया सामने आया है। कर्नाटक के गांव में 21 साल की गर्भवती मुस्लिम लड़की को उसके घर वालों ने इसलिए जिंदा जला दिया क्योंकि उसने दलित से छुपकर शादी की थी।
घटना विजयपुरा ज़िले के एक गांव की है। इस गांव की बानू बेग़म से गांव के ही एक 24 वर्षीय दलित युवक से भागकर शादी कर ली थी।
इसके बाद हाल ही में जब वो गांव लौटे तब लड़की गर्भवती थी। लड़की ने जब अपने घरवालों को इस बात की जानकारी दी तो वो भड़क उठे और दोनों की जमकर पिटाई की।
इसकी शिकायत लेकर दलित लड़के ने पुलिस से भी मदद मांगी लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही लड़के की मौत हो चुकी थी। आरोप है कि लड़के को कई बार चाकू मारा गया था।
वहीं, मुस्लिम लड़की को ज़िंदा आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Vijaypura (Karnataka): A pregnant Muslim woman burnt alive for allegedly marrying a Dalit man; four people arrested pic.twitter.com/WjcMRDokRI
— ANI (@ANI_news) June 6, 2017
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau