दिल्ली हाई कोर्ट ने गर्भपात की समय-सीमा बढ़ाने की याचिका पर केंद्र से जवाब तलब

दिल्ली उच्च न्यायालय ने गर्भपात की समय-सीमा '20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 या 26 सप्ताह' तक करने की मांग वाली याचिका पर मंगलवार को केंद्र सरकार से जवाब मांगा है.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने गर्भपात की समय-सीमा '20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 या 26 सप्ताह' तक करने की मांग वाली याचिका पर मंगलवार को केंद्र सरकार से जवाब मांगा है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
दिल्ली हाई कोर्ट ने गर्भपात की समय-सीमा बढ़ाने की याचिका पर केंद्र से जवाब तलब

दिल्ली हाई कोर्ट

दिल्ली उच्च न्यायालय ने गर्भपात की समय-सीमा '20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 या 26 सप्ताह' तक करने की मांग वाली याचिका पर मंगलवार को केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति बृजेश सेट्ठी की खंडपीठ ने मामले को 6 अगस्त के लिए सूचीबद्ध कर दिया और कहा कि कुछ मुद्दों पर वैज्ञानिक तरीके से विचार करने की जरूरत होती है.

Advertisment

यह याचिका सामाजिक कार्यकर्ता और वकील अमित साहनी ने दायर की थी. याचिकाकर्ता ने सरकार को मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (एमटीपी) विधेयक की धारा 3(2)(बी) में उचित संशोधन कर गर्भपात के लिए 20 हफ्तों की समय-सीमा को बढ़ाकर आगे 4 या 6 हफ्तों तक करने के लिए आदेश देने की मांग की थी.

और पढ़ें: ममता 'दीदी' को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए TMC के 2 MLA समेत 50 पार्षद

याचिकाकर्ता ने कहा कि एमटीपी विधेयक गर्भाधान के 20 हफ्तों बाद भ्रूण के गर्भापात की इजाजत नहीं देता है, जो निजता के अधिकार का उल्लंघन है, क्योंकि अगर भ्रूण किसी गंभीर असामान्यता का शिकार है तो भी गर्भपात करने की अनुमति नहीं दी जाती है.

याचिका के अनुसार, 'इस बात का पर्याप्त जोखिम है कि अगर ऐसे बच्चे का जन्म होता है तो उसे शारीरिक या मानसिक असामान्यता का सामना करना पड़ेगा.'

याचिका के अनुसार, जब दुष्कर्म की वजह से गर्भाधान होता है या फिर महिला व पति द्वारा प्रयोग किए गए साधन के विफल होने की स्थिति में गर्भाधान होता है तो यह विधेयक इस पर कुछ नहीं कहता. अगर गर्भपात विधेयक के अनुसार नहीं किया जाता है तो यह भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत दंडनीय अपराध है.

याचिका के अनुसार, भ्रूण की असमान्यता की पहचान 18 से 20 हफ्तों में होती है और अभिभावक के लिए एक से दो सप्ताह का समय यह निर्णय लेने के लिए बहुत कम होता है कि गर्भपात कराए या नहीं.

और पढ़ें: 'की फर्क पैंदा?' कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर इस ट्वीट ने मचा दी धूम, जानें क्या है मामला

याचिका के अनुसार, 'कानूनी अनुमति के अभाव में लोग अवैध तरीके से गर्भपात कराते हैं और यह किसी गैरपेशेवर लोगों द्वारा बिना साफ-सुथरे ढंग से किए जाते हैं, जिससे हजारों महिलाओं की जिंदगी पर खतरा उत्पन्न होता है.'

साहनी ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि महिला की निजता, गरिमा और शारीरिक शुचिता के अधिकार का सम्मान किया जाना चाहिए.

साहनी ने इसके अलावा यह भी मांग की कि अविवाहित महिलाओं और विधवाओं को भी एमटीपी विधेयक के अंतर्गत गर्भपात कराने का अधिकार मिलना चाहिए.

Source : IANS

pregnancy termination abortion law Delhi High Court High Court pregnancy termination limit
Advertisment