नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के मामले में बृहस्पतिवार को लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई होगी. नीरव मोदी को गुरुवार को ब्रिटने की अदालत में पेश किया जाएगा. नीरव अपने प्रत्यर्पण का विरोध कर रहा है. नीरव मोदी को दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में रखा गया है. बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट की जज एम्मा ऑर्बथनॉट ने नीरव की तीसरी जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी.
Source : News Nation Bureau