नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के मामले में बृहस्पतिवार को लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई होगी. नीरव मोदी को गुरुवार को ब्रिटने की अदालत में पेश किया जाएगा. नीरव अपने प्रत्यर्पण का विरोध कर रहा है. नीरव मोदी को दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में रखा गया है. बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट की जज एम्मा ऑर्बथनॉट ने नीरव की तीसरी जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी.
Advertisment
Pre-trial hearing in Nirav Modi extradition case to begin at London's Westminster Magistrates' Court tomorrow. (File pic) pic.twitter.com/UlsmFo5I5e
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी और मनी लॉड्रिंग के आरोपी नीरव मोदी को भारत सरकार वापस लाने का प्रयास कर रही है. ब्रिटेन की एक अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका चौथी बार बुधवार को खारिज कर दी और उसकी न्यायिक हिरासत 30 मई तक बढ़ा दी. वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत ने मेट्रोपॉलिटन पुलिस को आदेश दिया कि वह नीरव को अगली सुनवाई की तिथि 30 मई तक अपनी हिरासत में रखे. 48 वर्षीय कारोबारी भारत में 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) धोखाधड़ी मामले में वांछित है। उसे 19 मार्च को होलबोर्न से गिरफ्तार किया गया था.
होलबोर्न से गिरफ्तारी के बाद से ही वह प्रत्यर्पण कार्यवाही के खिलाफ लड़ रहा है. नीरव को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए दक्षिण पश्चिम लंदन स्थित वैंड्सवर्थ जेल से अदालत में पेश किया गया. नीरव और उसके मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) 13,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले के संबंध में जांच कर रही हैं.