दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश, उत्तराखंड में भारी वर्षा का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश, उत्तराखंड में भारी वर्षा का अलर्ट

दिल्ली सहित कई राज्यों में बूंदाबांदी के कारण गर्मी से मिली राहत

कई दिनों से चली आ रही भयंकर गर्मी के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश हुई। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली।

Advertisment

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि पूरे उत्तर पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बुधवार को दिल्ली और एनसीआर में बारिश, धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी कई जगहों पर बारिश हो सकती है। दोनों राज्यों में होने वाले बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। राजस्थान में भी धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में कई जगहों पर अगले 48 घंटों तक बारिश की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही के कारण 6 अप्रैल तक बारिश की संभावना है। इस बात का पूर्वानुमान लगाते हुए विभाग ने आशंका जताई है कि कई राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश की हो सकती है।

Source : News Nation Bureau

weather summer
Advertisment