प्रशांत किशोर का ट्वीट- बंगाल में BJP ने अगर दहाई का आंकड़ा भी पार किया तो ट्विटर छोड़ दूंगा

राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि बंगाल में बीजेपी अगर दहाई का आंकड़ा भी पार करती है तो वह ट्विटर छोड़ देंगे. 

राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि बंगाल में बीजेपी अगर दहाई का आंकड़ा भी पार करती है तो वह ट्विटर छोड़ देंगे. 

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Prashant Kishor

प्रशांत किशोर( Photo Credit : फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं के लगातार दौरे के बाद ऐसा कहा जा रहा कि इस बार बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है. गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपने बंगाल दौरे पर 200 सीटें जीतने का दावा किया. राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि बंगाल में बीजेपी अगर दहाई का आंकड़ा भी पार करती है तो वह ट्विटर छोड़ देंगे. 

Advertisment

प्रशांत किशोर ने सोमवार को ट्वीट किया मीडिया का एक समूह बीजेपी के पक्ष में प्रचार कर रहा है. जबकि बीजेपी बंगाल में दहाई के अंक के लिए भी संघर्ष करेगी. उन्होंने कहा कि इस ट्वीट को संभाल कर रखें. अगर बीजेपी इससे बेहतर प्रदर्शन करती है तो वह ट्विटर छोड़ देंगे.

गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह को दो दिन के बंगाल दौरे के दौरान टीएमसी और लेफ्ट के कई विधायक और सांसद बीजेपी में शामिल हो गए. टीएमसी को सबसे बड़ा झटका पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी के रूप में लगा. शुभेंदु अधिकारी को ममता बनर्जी का काफी करीबी माना जाता है. 

ये नेता हुए बीजेपी में शामिल 

- सुवेंदु अधिकारी (टीएमसी विधायक)

​- सुनील कुमार मंडल (टीएमसी सांसद)

​- शीलभद्र दत्ता (टीएमसी विधायक)

​- बनश्री दत्ता (टीएमसी विधायक)

- श्यामा प्रसाद मुखर्जी (पूर्व टीएमसी विधायक)

- सुदीप मुखर्जी (कांग्रेस विधायक)

- दिपाली बिस्वास (टीएमसी विधायक)

​​- सैकत पंजा (सीएमसी विधायक)

- सुक्र मुंडा (टीएमसी विधायक)

​- तापसी मंडल (सीपीएम विधायक)

- अशोक डिंडा (सीपीआई विधायक)

- बिस्वजीत कुंडु (टीएमसी विधायक)

- दसरथ टिर्के (पूर्व टीएमसी सांसद)

Source : News Nation Bureau

BJP बीजेपी prashant kishor West Bengal election प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल Amit Shah West Bengal
      
Advertisment