CAA-NRC के विरोध से मोदी ब्रांड पर फर्क नहीं पड़ेगा, बोले प्रशांत किशोर

सीएए-एनआरसी को लेकर देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे हैं. पूरे देश में सरकार के फैसले का विरोध हो रहा है.

सीएए-एनआरसी को लेकर देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे हैं. पूरे देश में सरकार के फैसले का विरोध हो रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
CAA-NRC के विरोध से मोदी ब्रांड पर फर्क नहीं पड़ेगा, बोले प्रशांत किशोर

CAA-NRC के विरोध से मोदी ब्रांड नहीं पड़ेगा फर्क, बोले प्रशांत किशोर( Photo Credit : फाइल फोटो)

सीएए और एनआरसी को लेकर देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे हैं. पूरे देश में सरकार के फैसले का विरोध हो रहा है. मगर चुनावी रणनीतिकार और जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर का मामला है कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन से राजनीतिक मोर्चे पर ब्रांड मोदी और बीजेपी पर किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ेगा. किशोर का यहां तक कहना है कि फिलहाल मोदी को रोक पाने वाले कोई भी नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः बिहार बंद पर बोले मोदी, तेजस्वी यादव लें मायावती से सीख

एक निजी चैनल से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा, 'भले ही कई राज्य में एनआरसी का विरोध हो रहे है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर सकता.' साथ ही उन्होंने कहा, 'विपक्ष के कमजोर होने का मतलब ये नहीं है कि भारत में विरोध करने वाले कमजोर हैं.' वहीं प्रशांत किशोर ने इस कानून को लेकर कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इन मुद्दों पर खुलकर सामने आने को कहा है. किशोर ने कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों से नीतीश कुमार के फॉर्मूले पर चलने की अपील की.

सोनिया गांधी के वीडियो पर प्रशांत किशोर ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेस आज सड़क पर नहीं है और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सीएए-एनआरसी के खिलाफ आम नागरिकों द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई से भी अनुपस्थित रहा है. कम से कम आप (सोनिया गांधी) अपने सभी मुख्यमंत्रियों को बाकी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ जुड़ने को कहिए, जो अपने राज्यों में NRC लागू करने के खिलाफ हैं. अन्यथा, इन बयानों का कोई भी मतलब नहीं है.'

यह भी पढ़ेंः कड़ाके की ठंड में नंगे होकर सड़कों पर उतरे RJD कार्यकर्ता, कई जगहों पर आगजनी

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने लगातार नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इन मुद्दों पर वो अपनी पार्टी के खिलाफ भी चले गए थे. पार्टी में अंदरूनी विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि वह अपने रुख पर अब भी कायम हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Narendra Modi nrc caa prashant kishor
      
Advertisment