महिला सुरक्षा के मद्देनजर यूपी में चलाए जा रहे एंटी रोमियो स्क्वाड को लेकर हर दिन कोई न कोई विवाद हो रहा है। अब स्वराज अभियान के नेता और प्रसिद्ध वकील प्रशांत भूषण ने योगी सरकार के इस पहल को लेकर सवाल खड़ा किया है।
प्रशांत भूषण ने रविवार को ट्वीट कर सरकार के एंटी रोमियो स्क्वाड पर निशाना साधा। भूषण ने ट्वीट में कहा है 'रोमियो सिर्फ एक महिला से प्यार करता था, जबकि कृष्णा प्रसिद्ध ईव टीज़र थे। आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वह एंटी कृष्ण स्क्वाड बना सकें।
भूषण इस ट्वीट का जवाब बीजेपी के प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने उन्हें जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'कितनी आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए हैं. संबित पात्रा ने आगे कहा कि यह बहुत ही दुख की बात है।'
आपको बता दे कि उत्तर प्रेदेश की नई योगी सरकार ने महिला सुरक्षा के मद्देनजर मनचलों पर लगाम लगाने के लिए राज्य में 'एंटी रोमियो स्क्वाड' का गठन किया है। इस स्क्वाड का नाम रोमियो के नाम पर रखने के कारण कई लोगों ने आपत्ति जताई है। आपत्ति जताने वालों ने कहना है कि इससे रोमियो का नाम खराब हो रहा है क्योंकि रोमियों और मनचलों में अंतर है।
और पढ़ें: नशे में गाड़ी चलाने पर 5 गुना फाइन, मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर
Source : News Nation Bureau