/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/02/41-PRASHANT.jpg)
महिला सुरक्षा के मद्देनजर यूपी में चलाए जा रहे एंटी रोमियो स्क्वाड को लेकर हर दिन कोई न कोई विवाद हो रहा है। अब स्वराज अभियान के नेता और प्रसिद्ध वकील प्रशांत भूषण ने योगी सरकार के इस पहल को लेकर सवाल खड़ा किया है।
प्रशांत भूषण ने रविवार को ट्वीट कर सरकार के एंटी रोमियो स्क्वाड पर निशाना साधा। भूषण ने ट्वीट में कहा है 'रोमियो सिर्फ एक महिला से प्यार करता था, जबकि कृष्णा प्रसिद्ध ईव टीज़र थे। आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वह एंटी कृष्ण स्क्वाड बना सकें।
Romeo loved just one lady,while Krishna was a legendary Eve teaser.Would Adityanath have the guts to call his vigilantes AntiKrishna squads? https://t.co/IYslpP0ECv
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) April 2, 2017
भूषण इस ट्वीट का जवाब बीजेपी के प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने उन्हें जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'कितनी आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए हैं. संबित पात्रा ने आगे कहा कि यह बहुत ही दुख की बात है।'
कृष्ण को समझ ने में कई जन्म लेने पड़ेंगे।
कितने आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए।
दुःख की बात है। https://t.co/iYk5YkOqq1— Sambit Patra (@sambitswaraj) April 2, 2017
आपको बता दे कि उत्तर प्रेदेश की नई योगी सरकार ने महिला सुरक्षा के मद्देनजर मनचलों पर लगाम लगाने के लिए राज्य में 'एंटी रोमियो स्क्वाड' का गठन किया है। इस स्क्वाड का नाम रोमियो के नाम पर रखने के कारण कई लोगों ने आपत्ति जताई है। आपत्ति जताने वालों ने कहना है कि इससे रोमियो का नाम खराब हो रहा है क्योंकि रोमियों और मनचलों में अंतर है।
और पढ़ें: नशे में गाड़ी चलाने पर 5 गुना फाइन, मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर
Source : News Nation Bureau