गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि नवनियुक्त राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई जुलाई के मध्य में गोवा पहुंचेंगे और उनके आगमन के बाद उन्हें पद की शपथ दिलाई जाएगी।
सावंत ने कहा, वह केरल से हमारे वरिष्ठ भाजपा नेता हैं और मिजोरम के राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे। मैंने आज फिर उनसे बात की। उनके 15 या 16 जुलाई को गोवा आने की संभावना है, जब उनको पद की शपथ दिलाई जाएगीे।
पिल्लई इससे पहले केरल भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS