Prakash Singh Badal: सरपंच से CM तक का सियासी सफर, इस उम्र में ही संभाली थी प्रदेश की कमान

अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल का आज निधन हो गया. वे 95 वर्ष के थे. राजनीति के पितामाह कहे जाने वाले बादल पंजाब के पांच बार सीएम रह चुके हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Parkash singh badal

Parkash singh badal( Photo Credit : social media )

अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल का आज निधन हो गया. वे 95 वर्ष के थे. राजनीति के पितामाह कहे जाने वाले बादल पंजाब के पांच बार सीएम रह चुके हैं. उन्होंने सबसे कम उम्र में सीएम बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. 27 मार्च 1970 को जब वे पहली बार सीएम बने तो उनकी उम्र 42 वर्ष थी. इनके नाम लंबा कार्यकाल तय करने का रिकॉर्ड है. वे लगातार 10 वर्ष 15 ​दिन तक सीएम बने रहे. इसके साथ सबसे बुजुर्ग सीएम में भी उनका नाम शामिल है. 2017 में उन्होंने अपना अंतिम कार्यकाल पूरा किया. उनकी उम्र तब 89 साल थी. प्रकाश सिंह बादल ने साल 1947 में अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने सरपंच से सीएम पद का लंबा सफर तय किया. उन्होंने 1957 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था. इसके बाद उन्होंने 1969 के चुनाव जीत हासिल की.

Advertisment

आपनी जिंदगी का अंतिम चुनाव नहीं जीत पाए 

पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रकाश सिंह बादल ने लंबी विधानसभा सीट पर खड़े हुए थे. यहां से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमीत सिंह खुड्डिया ने उन्हें मात दी थी. उन्हें 11,396 मतों से हराया. इससे पहले 2017 में प्रकाश सिंह बादल अपने कड़े प्रतिद्वंदी कैप्टन अ​मरिंदर सिंह को बड़े अंतर से हराया था. अमरिंदर को 22,770 मतों से मात दी थी. इस सीट पर वह पांच बार विधानसभा चुनाव में विजयी हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: SpaceX ने छोड़ी दुनिया की पहली 5G सैटेलाइट, ऐसे मिल सकेंगी बेहतर इंटरनेट सेवाएं 

लंबी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था

साल 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रकाश सिंह बादल ने लंबी विधानसभा सीट से चुनाव  लड़ा था. मगर आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी गुरमीत सिंह खुड्डियां ने उन्हें 11,396 मतों से हरा दिया था. जबकि 2017 विधानसभा चुनाव में प्रकाश सिंह बादल ने अपने प्रतिद्वंदी कैप्टन अमरिंदर सिंह को 22,770 मतों से हराया था. इस सीट से वह 1997 से लगातार पांच बार विधानसभा चुनाव जीत चुके थे. मगर जीवन के आखिरी चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि  सबसे ज्यादा उम्र में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी प्रकाश सिंह बादल रहे हैं. उन्होंने 94 वर्ष की उम्र में अपना अंतिम चुनाव लड़ा.  

Source : News Nation Bureau

parkash singh badal deaths parkash singh badal updates newsnation parkash singh badal news Prakash Singh Badal punjab Parkash Singh Badal newsnationtv
      
Advertisment