Advertisment

बीजेपी ने कहा, 'राहुल गांधी को चिदंबरम से ट्यूशन लेना चाहिए'

बीजेपी ने राहुल गांधी पर बुधवार को तंज कसा है. बीजेपी ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को कर्ज 'बट्टे खाते में डालने' और 'माफ करने' के बीच अंतर समझने के लिए पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से 'ट्यूशन' लेना चाहिए.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Congress leader Rahul Gandhi

राहुल गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो।)

Advertisment

बीजेपी ने राहुल गांधी पर बुधवार को तंज कसा है. बीजेपी ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को कर्ज 'बट्टे खाते में डालने' और 'माफ करने' के बीच अंतर समझने के लिए पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से 'ट्यूशन' लेना चाहिए. भाजपा ने जोर दे कर कहा कि मौदी सरकार ने किसी का ऋण माफ नहीं किया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां कहा, 'राहुल गांधी को कर्ज बट्टे खाते में डालने और माफ करने के बीच अंतर समझने के लिए पी चिदंबरम से ट्यूशन लेना चाहिए.'

उन्होंने ट्वीट किया 'बट्टा खाता में डालना लेखांकन की एक सामान्य प्रक्रिया है और इससे चूककर्ता के खिलाफ वसूली या कार्रवाई पर रोक नहीं लगती है.' उन्होंने जोर दे कर कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने किसी का भी कर्ज माफ नहीं किया है.

यह भी पढ़ें- अपनी मां की ये अंतिम इच्छा पूरी नहीं कर पाए 'इरफान खान'

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने RTI के जरिए पूछे गए एक सवाल के जवाब में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी गई, बैंक ऋण चूककर्ताओं की सूची का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्होंने संसद में एक सवाल में सरकार से बैंक घोटालेबाजों के नाम पूछे थे लेकिन उन्हें जवाब नहीं दिया था.

यह भी पढ़ें- इरफान खान के निधन से रामायण के राम-लक्ष्मण दुखी, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा 'संसद में मैंने एक सीधा सा प्रश्न पूछा था- मुझे देश के 50 सबसे बड़े बैंक चोरों के नाम बताइए. वित्तमंत्री ने जवाब देने से मना कर दिया. अब RBI ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी सहित भाजपा के ‘मित्रों’ के नाम बैंक चोरों की लिस्ट में डाले हैं. इसीलिए संसद में इस सच को छुपाया गया.'

Source : News Nation Bureau

congress prakash-javadekar rahul gandhi BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment