नसीरुद्दीन शाह के बयान पर राजनाथ और जावड़ेकर का जवाब, दुनिया में भारत सबसे सहिष्णु मुल्क

देश में असहिष्णुता को लेकर सिने एक्टर नसीरुद्दीन शाह के बयान के बारे में जारी बहस के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का बयान सामने आया है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
नसीरुद्दीन शाह के बयान पर राजनाथ और जावड़ेकर का जवाब, दुनिया में भारत सबसे सहिष्णु मुल्क

प्रकाश जावड़ेकर, नसीरुद्दीन शाह, राजनाथ सिंह (फोटो-आईएएनएस)

देश में असहिष्णुता को लेकर सिने एक्टर नसीरुद्दीन शाह के बयान के बारे में जारी बहस के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का बयान सामने आया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान जितनी सहिषुणता और किसी देश में नहीं है. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, 'भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां हर धर्म के लोग अमन से रहते हैं. भारत में इस्लाम के 72 फिरके है. यहां तक कि इस्लामिक देशों में भी ऐसा नहीं है. भारत में असहिषुणता का सवाल पैदा ही नहीं होता.' लखनऊ से सांसद गृह मंत्री ने आगे कहा, 'विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग भारत को एक सशक्त, स्वाभिमानी, स्वावलम्बी देश बनाने में योगदान कर रहे हैं.'

Advertisment

इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री नसीरुद्दीन शाह के बयान पर कहा, 'अगर कोई सुरक्षित देश में असुरक्षित महसूस करता है तो तो यह इन्सेक्युरे मानसिकता का संकेत है. हर किसी को इस देश में अपने विचारों को सामने रखने और अपनी कला को व्यक्त करने का मौका मिलता है. इसलिए ये आरोप गलत है.'

अभिनेता के बयान पर पाकिस्तान के दखल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'चौंकाने वाली बात है कि ऐसी घटनाओं पर पाकिस्तान सर्टिफिकेट बांटना शुरू कर देता है. यह चिंता का विषय है. जो ऐसा बोलते है उन्हें इसके बारे में सोचना चाहिए.'

और पढ़ें: पाक पीएम इमरान खान पर नसीरुद्दीन शाह और ओवैसी का पलटवार, 'पहले अपने देश के बारे में बात करें'

बता दें कि कुछ दिन पहले बॉलीवुड जगत के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि भारत में इंस्पेक्टर की मौत से ज़्यादा गाय की जान को अहमियत दी जा रही है. देश में ऐसा माहौल बन गया है कि कहीं भीड़ उनके बच्चों को घेरकर धर्म ही न पूछ ले. इस बयान के बाद अभिनेता को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

इस बयान पर जारी विवाद के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत पर निशाना साधा. भारत के अंदरूनी मामले में दखल देते हुए पीएम इमरान खान ने नसीहत दे डाली. इमरान खान ने कहा कि वे पीएम मोदी को बताएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है. इमरान खान के इस बयान के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने उन्हें आयना दिखाया. इसके अलावा बीजेपी ने भी इमरान खान को दखल देने के लिए घेरा.

Source : News Nation Bureau

Intolerance prakash-javadekar Naseeruddin Shah rajnath-singh
      
Advertisment