Advertisment

राम मंदिर वाले बयान पर शशि थरूर की सफाई, प्रकाश जावड़ेकर-सुब्रमण्यम स्वामी ने बोला हमला

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर शशि थरूर ने कहा कि 'अच्छे हिन्दू कभी नहीं चाहेंगे कि राम मंदिर वहां बने, जहां बाबरी मस्जिद था.'

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
राम मंदिर वाले बयान पर शशि थरूर की सफाई, प्रकाश जावड़ेकर-सुब्रमण्यम स्वामी ने बोला हमला

प्रकाश जावड़ेकर, शशी थरूर और स्वामी (फोटो कोलाज)

Advertisment

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कांग्रेस सासंद शशि थरूर ने अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मीडिया में मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. बता दें कि इससे पहले थरूर ने कहा था, 'अच्छे हिंदू कभी नहीं चाहेंगे कि राम मंदिर बने'. थरूर के इस बयान पर प्रकाश जावड़ेकर और सुब्रमण्यम स्वामी ने हमला बोला था. थरूर के इस बायन को लेकर जावड़ेकर ने न सिर्फ थरूर पर सवाल उठाया था बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी घेरा था.

जाबड़ेकर ने कहा था कि यह विचार थरूर या राहुल गांधी का हो सकता है लोगों का नहीं. उन्होंने कहा कि थरूर के इस बयान से पता चलता है कि कैसे वह वास्तविकता से कटे हुए हैं और चुनाव के दौरान केवल हिंदू बनते हैं.

जावड़ेकर ने बोला थरूर पर हमला

जावड़ेकर ने कहा, 'यह आश्चर्य की बात है कि शशि थरूर का मानना है कि सच्चे हिंदू अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं चाहते हैं. यह विचार थरूर या राहुल गांधी का हो सकता है लोगों का नहीं. इससे पता चलता है कि वे वास्तविकता से कैसे कटे हुए हैं और केवल चुनाव के दौरान हिंदू बनते हैं.'

बता दें कि इससे पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर शशि थरूर ने कहा था, 'अच्छे हिन्दू कभी नहीं चाहेंगे कि राम मंदिर वहां बने, जहां बाबरी मस्जिद था.' थरूर के इस बयान के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी उनपर हमला बोला था.

कांग्रेस को थरूर पहुंचाएंगे नुकसान

स्वामी ने कहा था, 'हम उस आदमी को लेकर कैसे बात कर सकते हैं, जो चार्ज शीटेड है. वो नीच आदमी है.' स्वामी ने यह भी कहा था कि थरूर का बयान कांग्रेस को भारी नुक्सान पहुंचाएगा.'

स्वामी ने कहा कि थरूर को राम मंदिर और हिंदुत्व के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. सभी संत अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होते देखना चाहते हैं. हालांकि इस बयान के बाद कांग्रेस ने किनारा कर लिया है.

कांग्रेस ने किया किनारा

कांग्रेस के आरपीएन सिंह ने संवाददाताओं से कहा, 'उनका जो भी बयान है वो निजी है. यह मामला न्यायालय के विचाराधीन है। कांग्रेस का हमेशा से यह रुख रहा है और आज भी स्पष्ट तौर पर मानना है कि सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला ले उसे सभी को मानना चाहिए.'

इसे भी पढ़ेंः थरूर बोले, 'अच्छे हिन्दू अयोध्या में नहीं चाहते राम मंदिर का निर्माण', स्वामी का करारा जवाब

दरअसल, थरूर ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोई भी अच्छा हिंदू ये नहीं चाहेगा कि एक धार्मिक स्थल को गिराकर राम मंदिर बने. बयान के बाद बवाल मचता देख उन्होंने सफाई दी.

थरूर ने दी सफाई

थरूर ने कहा, 'मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. मैंने सिर्फ यह कहा था कि बहुत से हिंदू इसलिए वहां पर मंदिर चाहते हैं, क्योंकि वहां पर श्रीराम की जन्मभूमि है. लेकिन एक अच्छा हिंदू नहीं चाहेगा कि ऐसी जगह मंदिर बने जहां किसी और के धार्मिक स्थल को गिराया गया हो.'

Source : News Nation Bureau

hindu Shashi Tharoor election prakash-javadekar
Advertisment
Advertisment
Advertisment