प्रह्लाद पटेल जलियांवाला बाग की मिट्टी राष्ट्रीय संग्रहालय में रखने के लिए दिल्ली लेकर आए

जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक को संचालित करने वाले ट्रस्ट के स्थायी सदस्य के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष को हटाने की मांग करने वाला विधेयक राज्यसभा में लंबित हैं

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रह्लाद पटेल जलियांवाला बाग की मिट्टी राष्ट्रीय संग्रहालय में रखने के लिए दिल्ली लेकर आए

केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल मंगलवार को जलियांवाला बाग की मिट्टी अमृतसर से दिल्ली लेकर आए. ब्रिटिश औपनिवेशिक काल में वहां हुए नरसंहार की याद में इस मिट्टी को राष्ट्रीय संग्रहालय में रखा जाएगा. यह कदम ऐसे वक्त उठाया गया है, जब जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक को संचालित करने वाले ट्रस्ट के स्थायी सदस्य के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष को हटाने की मांग करने वाला विधेयक राज्यसभा में लंबित हैं

Advertisment

संस्कृति मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मंत्री द्वारा मिट्टी को अमृतसर से दिल्ली लाया गया और इसे राष्ट्रीय संग्रहालय में रखा जाएगा. गौरतलब है कि अप्रैल 1919 में बैसाखी के दिन जलियांवाला बाग में जमा भीड़ पर कर्नल आर. डायर ने गोलियां चलवा दी थी, जिसमें काफी संख्या में लोग मारे गये थे.

soil jallianbala bagh Amritsar Prahlad Patel
      
Advertisment