चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राष्ट्रीय महत्वकांक्षा पर जोरदार सियासी हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार और राजद का अपना ठिकाना है नहीं, ये लोग क्या किसी को पीएम बनाएंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश का हाल चंद्रबाबू नायडू जैसा होगा।
बिहार की राजनीति में अपनी पहचान बनाने में जुटे प्रशांत इन दिनों बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं। अपनी जन सुराज पदयात्रा के 206 वें दिन मंगलवार को प्रशांत वैशाली के पातेपुर पहुंचे।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश क्या कर रहे हैं इस पर ज्यादा बोलने का कोई मतलब नहीं है। 2019 में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे चंद्रबाबू नायडू भी इसी भूमिका में थे जिस भूमिका में नीतीश कुमार आने का प्रयास कर रहे हैं। उसके बाद नायडू की सत्ता चली गई।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की चिंता करनी चाहिए। नीतीश कुमार का खुद का ठिकाना नहीं है, राजद का जीरो एमपी है वह देश का प्रधानमंत्री तय कर रहा है। जिस पार्टी का खुद का ठिकाना नहीं है वो देश की दूसरी पार्टियों को इकट्ठा कर रहा है।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या ममता बनर्जी कांग्रेस के साथ काम करने को तैयार है। क्या नीतीश कुमार और लालू उन्हे बिहार में एक भी सीट देंगे।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अगर लालू प्रसाद के लड़के नहीं हों तो देश में ऐसी कोई नौकरी नहीं है जो उनकी काबिलियत पर उनको मिल जाएगी।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि वे 10 लाख लोगों को नौकरियां दे देंगे और पहली ही केबिनेट में देंगे, अब आप बंगाल, उत्तर प्रदेश घूम रहे हैं और अगस्त से सरकार में भी हैं।
प्रशांत ने कहा कि तेजस्वी का जीवन निकल जाएगा 10 लाख नौकरियां देने में।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार के बच्चों के भविष्य को दांव पर लगाकर लालू का साथ दिया, उसी तरह भाजपा ने बिहार के भविष्य को दांव पर लगाकर नीतीश का साथ दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा को बिहार से सिर्फ 30-40 एमपी जीतने तक का ही मतलब है इससे ज्यादा उनके लिए बिहार कुछ भी नहीं है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS