गोडसे के बयान के लिए प्रज्ञा ठाकुर को मिल सकती है राहत, बीजेपी ने दिया इशारा

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा चुनाव के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिए जाने के मामले में पार्टी से उन्हें राहत मिल सकती है.

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा चुनाव के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिए जाने के मामले में पार्टी से उन्हें राहत मिल सकती है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
गोडसे के बयान के लिए प्रज्ञा ठाकुर को मिल सकती है राहत, बीजेपी ने दिया इशारा

प्रज्ञा सिंह ठाकुर (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा चुनाव के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिए जाने के मामले में पार्टी से उन्हें राहत मिल सकती है. ऐसे संकेत पार्टी की ओर से मिल रहे हैं. पार्टी की अनुशासन समिति ने प्रज्ञा के बयान पर उन्हें नोटिस जारी किया था, जिस पर प्रज्ञा ने अपना जवाब दे दिया. अब इस बात की संभावना है कि पार्टी उन्हें क्लीन चिट दे देगी.

Advertisment

आरएसएस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आगामी समय में प्रज्ञा ठाकुर का इस्तेमाल हिंदूवादी नेता के चेहरे के तौर पर करना चाहता है. इसलिए प्रज्ञा पर कोई कार्रवाई नहीं होंगी. प्रज्ञा के हिस्से में तीन महत्वपूर्ण बातें जाती हैं. एक तो उन्होंने भोपाल में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को हराया, दूसरा वह हिंदूवादी चेहरे के तौर पर पहचानी जाती हैं और तीसरा आने वाले समय में बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी सक्रिय भूमिका रहने वाली है.

इसे भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी के घर में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, नोएडा स्थित घर में चोरों ने लगाई थी सेंध

प्रज्ञा को क्लीन चिट दिए जाने के संकेत पार्टी महासचिव अनिल जैन ने भी दिए हैं. जैन ने गुरुवार को यहां प्रज्ञा पर संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, 'प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली थी और प्रायश्चित करते हुए 21 प्रहर का उपवास रखा था. फिलहाल उनके मामले पर निर्णय अनुशासन समिति को करना है.'

और पढ़ें: आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से उत्तर प्रदेश में भारी नुकसान, अब तक 19 लोगों की मौत

गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा चुनाव के दौरान गोडसे को देशभक्त करार देते हुए कहा था, 'नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे. गोडसे को आतंकवादी कहने वाले लोग स्वयं के गिरेबान में झांककर देखें.'

बयान के तूल पकड़ने पर प्रज्ञा को अपने बयान पर माफी मांगनी पड़ी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रज्ञा ठाकुर के बयान की आलोचना करते हुए कहा था कि वह प्रज्ञा को माफ नहीं कर सकेंगे.

HIGHLIGHTS

  • गोडसे के बयान को लेकर प्रज्ञा ठाकुर को मिल सकती है राहत
  • आरएसएस से जुड़े सूत्रों का कहना है प्रज्ञा ठाकुर पर नहीं होगी कार्रवाई
  • प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को बताया था देशभक्त, विवाद होने पर मांगी थीं माफी

Source : News Nation Bureau

BJP Pragya Thakur Pragya Singh Thakur Godse
      
Advertisment