Advertisment

प्रद्युम्न केस: नाबालिग आरोपी की जमानत याचिका खारिज, सामने आई कई चौंकाने वाली बातें

रायन इंटरनेशनल स्कूल में हुई दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में नाबालिग आरोपी किशोर की जमानत को गुरुग्राम की अदालत ने खारिज कर दिया है

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
प्रद्युम्न केस: नाबालिग आरोपी की जमानत याचिका खारिज, सामने आई कई चौंकाने वाली बातें

फाइल फोटो

Advertisment

रायन इंटरनेशनल स्कूल में हुई दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में गुरुग्राम जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने नाबालिग़ की जमानत याचिका खारिज कर दी है। साथ ही नाबालिग बच्चे की मानसिक प्रवत्ति को लेकर साइकोलॉजिकल और सोशल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट बंद लिफाफे में बोर्ड के सामने पेश की गई।

इस रिपोर्ट में कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए है। सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में कई ऐसी बातें लिखी गई हैं जो इशारा कर रही हैं कि यह जुवेनाइल सामान्य नाबालिग नहीं है। 

जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने JJB एक्ट के सेक्शन 15 के तहत एक सोशल कमेटी बनाई थी और रोहतक PG मेडिकल कॉलेज के एक क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट को रिपोर्ट तैयार करने के लिए नियुक्त किया था।

यह रिपोर्ट बंद लिफाफे में बोर्ड में पेश की गई थी। रिपोर्ट्स को दोनों पक्षों को स्टडी के लिए दे दिया गया है।

रायन केस: प्रद्मुम्न हत्या मामले में आरोपी बस कंडक्टर को जमानत मिली

सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में लिखा गया है कि बच्चा हाइपर अग्रेसिव (अति गुस्सैल) है। बच्चा घर में मां-बाप के बीच होने वाले झगड़ों से परेशान रहता है। साथ ही एक बार शराब के नशे में भी पाया गया था और सबसे खतरनाक बात यह थी कि वह रायन इंटरनेशनल स्कूल के वाटर टैंक में एक बार ज़हर मिलाने की योजना भी बना चुका था।

इन्हीं बिन्दुओं पर बोर्ड के अंदर 2 घंटे से ज्यादा बहस हुई। प्रद्युम्न के वकील के मुताबिक रिपोर्ट में ऐसे साफ संकेत हैं जिनके आधार पर आरोपी पर बालिग की तरह केस चलाया जा सकता है। 

इस मामले में लंबी बहस के बाद जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने फैसला 20 दिसंबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। 

और पढ़ें: प्रद्युम्न केस: SC ने खारिज की पिंटो परिवार की अग्रिम जमानत रद्द करने की पिता वरूण ठाकुर की याचिका

Source : News Nation Bureau

Gurugram court Pradyuman murder case Juvenile Justice Board Jjb Central Bureau of Investigation cbi Ryan International School Pradyuman Thakur
Advertisment
Advertisment
Advertisment