/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/20/93-ryan-2.jpg)
प्रद्युम्न केस में गिरफ्तार नाबालिग छात्र पर बालिग की तरह चलेगा मुकदमा
प्रद्युम्न मर्डर केस में सीबीआई के गिरफ्तार किए गए रायन इंटरनेशनल स्कूल के 16 वर्षीय नाबालिग छात्र पर जुविनाइल जस्टिस बोर्ड में बालिग की तरह मुकदमा चलेगा।
नाबालिग छात्र को सीबीआई ने 7 नवंबर को प्रद्युम्न की हत्या मामले में गिरफ्तार किया था।
बता दें कि गुरुग्राम स्थित रायन स्कूल के कक्षा 2 के छात्र प्रद्युम्न की वॉशरुम में गला रेत की हत्या कर दी गई थी।
आरोपी छात्र को सेशन कोर्ट में 22 दिसंबर को पेश किया जाएगा।
During subsequent proceedings the convict will be considered as an adult: Sushil Tekriwal, lawyer of Pradyuman's family #PradyumanMurderCasepic.twitter.com/MsgxjaDFp8
— ANI (@ANI) December 20, 2017
वहीं, प्रद्युम्न के पिता ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, 'मैं न्यायपालिका के फैसले के लिए शुक्रगुज़ार हूं। हमें पहले से पता था कि सफर लंबार है पर हम अंत तक न्याय अपने बच्चे के न्याय के लिए और दूसरे बच्चों के लिए जिनके साथ दुर्व्यवहार हो सकता है उनके लिए लड़ेंगे।'
I thank the judiciary for the decision. We always knew that the journey is long but we will go till the end to get justice for my child and all other children who might be vulnerable: Varun Thakur, father of Pradyuman #PradyumanMurderCasepic.twitter.com/2tQabBO4E4
— ANI (@ANI) December 20, 2017
यह भी पढ़ें: तैमूर के पहले बर्थडे के लिए सजने लगा पटौदी पैलेस, फोटो वायरल
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau