प्रद्युम्न मर्डर केस: बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कैमरे के सामने पूछताछ की मांग की

शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को गुरुग्राम के प्रद्युम्न हत्याकांड की और इसके बाद सभी आपराधिक मामलों की पुलिस पूछताछ कैमरे की निगरानी में कराए जाने की मांग की।

शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को गुरुग्राम के प्रद्युम्न हत्याकांड की और इसके बाद सभी आपराधिक मामलों की पुलिस पूछताछ कैमरे की निगरानी में कराए जाने की मांग की।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
प्रद्युम्न मर्डर केस: बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कैमरे के सामने पूछताछ की मांग की

बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को गुरुग्राम के प्रद्युम्न हत्याकांड की और इसके बाद सभी आपराधिक मामलों की पुलिस पूछताछ कैमरे की निगरानी में कराए जाने की मांग की।

Advertisment

उन्होंने कहा कि रायन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले में बस कंडक्टर अशोक कुमार जैसे लोगों के साथ अमानवीय यातना को रोकने को लिए पूछताछ कैमरे की निगरानी में की जानी चाहिए।

अशोक रयान इंटरनेशनल स्कूल के बस का कंडक्टर है, जिसे पहले प्रद्युम्न के कत्ल के जुर्म गिरफ्तार किया गया था। सिन्हा का यह बयान सीबीआई के दावे के मद्देनजर आई है।

सीबीआई ने अपने बयान में दावा किया है कि सात साल के मासूम प्रद्युम्न की हत्या इसी स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र ने की है।

बता दें कि हरियाणा पुलिस ने पहले इस हत्या के लिए स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार पर दबाव देकर उससे जुर्म कबूल करवा लिया था और कातिल बताकर उसे गिरफ्तार कर लिया था।

सिन्हा ने अपने कई ट्वीटों में कहा, 'जिस गरीब आम आदमी अशोक कुमार (कंडक्टर) को हमारे बच्चे प्रद्युम्न की हत्या का आरोपी बनाया जाता है, उसे सीबीआई द्वारा छोड़ दिया जाता है। तो, ऐसे में गुरुग्राम पुलिस या जिस किसी ने भी ध्यान भटकाने के लिए उस पर (अशोक पर) आरोप लगाया था, उस पर दया नहीं की जानी चाहिए और उसे उचित और कड़े से कड़े तरीके से दंडित किया जाना चाहिए।'

सिन्हा ने न्यायपालिका, हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह सुनिश्चित करें कि 'सत्य की जीत होगी।'

और पढ़ें: प्रद्युम्न मर्डर केस: 8 सेकंड की क्लिप ने कराई हरियाणा पुलिस की फजीहत, CBI ने उसे ही बनाया आधार

सिन्हा ने कहा, 'अब कोई भी व हर पूछताछ पुलिस या सीबीआई द्वारा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होनी चाहिए, ताकि जैसी अशोक कुमार के साथ हुई, वैसी अमानवीय यातना रोकी जा सके। कोई थर्ड डिग्री नहीं होनी चाहिए।'

सीबीआई ने 22 सितंबर को हरियाणा पुलिस से हत्या की जांच अपने हाथ में ली थी।

गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 2 के छात्र प्रद्युम्न की स्कूल में 8 सितंबर को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। प्रद्युम्न का शव स्कूल के शौचालय में पाया गया था।

और पढ़ें: भोपाल गैंगरेप केस: हाई कोर्ट ने लगाई शिवराज सरकार को फटकार, कहा- 2 हफ्ते में बताएं क्या हुई कार्रवाई

HIGHLIGHTS

  • सिन्हा ने कहा कि अब कोई भी व हर पूछताछ पुलिस या सीबीआई द्वारा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होनी चाहिए
  • सीबीआई ने 22 सितंबर को हरियाणा पुलिस से प्रद्युम्न हत्या की जांच अपने हाथ में ली थी

Source : IANS

BJP Haryana Shatrughan Sinha cbi Gurugram Pradyuman murder case pradyuman murder Ryan International School
      
Advertisment