/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/09/37-Ryan-HQ.jpg)
आरोपी छात्र को सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया गया
गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को हुई कक्षा दो के मासूम छात्र प्रद्युम्न की हत्या मामले में गिरफ्तार किए स्कूल के ही 11वीं कक्षा के छात्र को सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया गया है।
इस मामले में गुरुग्राम के पुलिस कमीश्नर ने बताया, 'हमने बहुत ही प्रारंभिक अवस्था में जांच की थी और फिर हमने सीबीआई को जांच सौंप दी है, जो मुझे उम्मीद है कि दोषियों को सामने लाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी।'
उन्होंने कहा, 'हम जांच के निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे थे, हमने किसी विशिष्ट भूमिका के लिए एट्रिब्यूशन नहीं किया था। साक्ष्य इकट्ठा करने की प्रक्रिया जारी थी।'
गुरुग्राम पुलिस कमीश्नर ने किसी दबाव की बात से इंकार करते हुए कहा, 'हम पर कोई दबाव नहीं था। हमने परिवार को न्याय दिलाने के लिए एक ईमानदार प्रयास किया है।'
We had not concluded investigation, we had not done a specific role attribution. Evidence was in process of being gathered: Gurugram Police Commissioner
— ANI (@ANI) November 9, 2017
बता दें की कल (बुधवार को) सीबीआई ने ग्हारवीं क्लास के छात्र को प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया था।
इसके बाद आरोपी छात्र को तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया। हालांकि इस मामले में सीबीआई ने फिलहाल आरोपी बस कंडक्टर को क्लीनचिट नहीं दी है।
#Pradyuman murder case: Accused student taken to CBI headquarters for questioning. pic.twitter.com/74KiBwQ6aB
— ANI (@ANI) November 9, 2017
बुधवार को घटे घटनाक्रम में सीबीआई ने प्रद्युम्न मामले में एक नई थ्योरी पेश करते हुए कहा था कि आरोपी छात्र ने पीटीएम और परीक्षा टालने के लिए हत्या की थी।
नोटबंदी का विरोध दबाने के लिए सरकार के इशारे पर CBI ने रखी नई थ्योरी: कांग्रेस
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने प्रद्युम्न मामले में सीबीआई के खुलासे की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए मोदी सरकार को घेरा था।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने कहा, 'बीजेपी सरकार सीबीआई का इस्तेमाल कर एक बच्चे की हत्या की स्टोरी नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर प्लांट करा सकती है, तो सरकार कुछ भी कर सकती है। बीजेपी सरकार स्वांग और प्रपंच की राजनीति करती है।'
यह भी पढ़ें: पद्मावती विवाद: बीजेपी विधायक ने कहा- ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau