प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्तर प्रदेश ने देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है. इस योजना के तहत यूपी ने सबसे अधिक गरीबों को घर उपलब्ध कराया है. इस मुहिम को सफल बनाने और आगे बढ़ाने में प्रदेश के राज्य नगरीय विकास अभिकरण विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. वहीं यूपी के बाद आंध्र प्रदेश ऐसा राज्य है जिसने गरीबों को इस योजना के तहत घर दिलवाए है. बता दें कि इससे प्रधानमंत्री आवास योजना में पहले स्थान पर आंध्र प्रदेश ही था लेकिन इस बार यूपी आगे निकल गया है.
ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी ने 'सभी के लिए आवास', बुनियादी ढांचा नीतियों को विकास का मानक बताया
बीते शुक्रवार को दिल्ली में इस मामले में एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें यूपी को प्रथम स्थान दिया गया. आंकड़ों की माने तो यूपी ने आंध्र प्रदेश को पछाड़ते हुए बीएलसी के तहत 11,10,520 और एएचपी के तहत 13,41,55 घरों को बनाकर पहला स्थान प्राप्त किया है.
और पढ़ें: मोदी सरकार ने छोटी योजनाओं के लिए ब्याज दर 0.10% घटाया, PPF समेत इन स्कीमों पर लागू
गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी ने कहा था कि साल 2015-19 के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परियोजनाओं में निर्माण क्षेत्र के लिए कुल 4.83 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. पार्टी ने ट्वीट किया कि केंद्र ने 1.26 लाख करोड़ रुपये की सहायता स्वीकृत की. योजना के तहत 26 लाख घरों को पूरा किया गया, 81 लाख को निर्माण के लिए मंजूरी दी गई और नई तकनीक का इस्तेमाल कर 13 लाख घरों का निर्माण हो रहा है. भाजपा ने कहा कि पीएम आवास योजना ने अपनी पूर्ववर्ती जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन पर भारी सफलता दर्ज की है.