प्रदीप सिंह खरोला एयर इंडिया के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किए गए

केंद्र सरकार ने मंगलवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर नियुक्त किया है।

केंद्र सरकार ने मंगलवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर नियुक्त किया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
प्रदीप सिंह खरोला एयर इंडिया के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किए गए

प्रदीप सिंह खरोला (फाइल फोटो)

केंद्र सरकार ने मंगलवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर नियुक्त किया है।

Advertisment

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) के मुताबिक, खरोला 1985 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें इस पद पर सरकार में सचिव का रैंक और वेतन मिलेगा।

पिछले तीन महीने से एयर इंडिया के अंतरिम सीएमडी रहे राजीव बंसल के स्थान पर खरोला को नए सीएमडी के रूप में नियुक्त किया गया है।

इससे पहले प्रदीप खरोला बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक के पद पर थे।

वित्तीय संकट झेल रही राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के नए सीएमडी की नियुक्ति ऐसे समय में हो रही है, जब भारत सरकार पूरी तरह इसके निजीकरण करने की तैयारी कर रही है।

बता दें कि एयर इंडिया ने हाल ही में पचास हजार करोड़ रुपये के कर्ज के भुगतान के लिए 1,500 करोड़ रुपये के ऋण की मांग की थी।

और पढ़ें: कर्ज में डूबी एयर इंडिया, VVIP के लिए बोइंग खरीदने के लिए मांग रहा लोन

HIGHLIGHTS

  • वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को एयर इंडिया के सीएमडी के पद पर नियुक्त
  • इससे पहले प्रदीप खरोला बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक के पद पर थे

Source : News Nation Bureau

Air India Airlines pradeep singh kharola air india new chairman air india cmd
Advertisment