नई दिल्ली और राजेंद्रनगर (पटना) के बीच चलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का एक डिब्बा पटरी से उतर गया।
Advertisment
नई दिल्ली से रेलगाड़ी के रवाना होने के कुछ ही देर बाद यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन का पॉवर कोच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में शाम 6.40 बजे पटरी से उतर गया।
#SpotVisuals: Power car of Sampoorna Kranti Express derailed near Kotgaon Village in Ghaziabad at around 6.40 pm. No injuries reported. Train movement towards Moradabad halted. pic.twitter.com/AjXL0ALQwh