महाराष्ट्र में कांग्रेस ने राहुल-मोदी के गले मिलने वाली तस्वीरों को बनाया चुनावी पोस्टर, लिखा 'नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे'

मुंबई के अंधेरी में कई जगहों पर पोस्टर और बैनर लगा कर लिखा गया है कि नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे।

मुंबई के अंधेरी में कई जगहों पर पोस्टर और बैनर लगा कर लिखा गया है कि नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में कांग्रेस ने राहुल-मोदी के गले मिलने वाली तस्वीरों को बनाया चुनावी पोस्टर, लिखा 'नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे'

संसद में राहुल गांधी और पीएम मोदी (फाइल फोटो)

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी के पीएम मोदी के गले लगने के बाद अब महाराष्ट्र कांग्रेस इस तस्वीर को नफरत बनाम प्यार का नाम देकर चुनावी कैंपेन में इस्तेमाल कर रही है।

Advertisment

मुंबई के अंधेरी में कई जगहों पर पोस्टर और बैनर लगा कर लिखा गया है कि नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे। कांग्रेस की तरफ से लगाए गए इस पोस्टर में पीएम मोदी और राहुल गांधी की सदन में गले मिलने की तस्वीर को दिखाया गया है।

पोस्टर में लिखा गया है, 'नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे।' बता दें कि शुक्रवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विश्वास मत पर चर्चा के दौरान बोलने के बाद पीएम मोदी के पास पहुंचकर उनसे गले मिले थे।

भाषण के अंत में राहुल ने कहा था, 'मेरे दिल में आपके खिलाफ रत्ती भर भी नफरत और कठोर भावनाएं नहीं हैं। आप मुझसे नफरत करते हैं। आप मुझे पप्पू कह सकते हैं, आप मुझे गालियां दे सकते हैं। लेकिन मैं आपसे नफरत नहीं करता और न ही आपके प्रति गुस्सा दर्शाता हूं। मैं कांग्रेस हूं।'

इस दौरान उन्होंने कहा था कि नफरत और लिंचिंग नहीं, बल्कि प्यार व सहिष्णुता भारत के लिए रास्ता तैयार करेगा। राहुल के इस बयान के बाद कांग्रेस के सभी नेताओं ने मेज थप-थपाकर उनका स्वागत किया था।

इतना ही नहीं गांधी ने ट्वीट कर कहा था, 'संसद में कल की बहस का बिंदु था कि प्रधानमंत्री अपने अफसाने बनाने के लिए हमारे कुछ लोगों के दिलों में घृणा, भय और क्रोध का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम यह साबित करने जा रहे हैं कि सभी भारतीयों के दिलों में प्यार और संवेदना ही राष्ट्र निर्माण का तरीका है।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

PM modi rahul gandhi mumbai posters of rahul gandhi hugging of pm modi
Advertisment