अमेठी: एक पोस्टर में राहुल को 'राम' और पीएम मोदी को दिखाया गया 'रावण'

संदेश में राहुल को राम का अवतार बताया गया है जो 'रावण रुपी पीएम मोदी' को 2019 लोकसभा चुनाव में हराकर राम राज्य की स्थापना करेंगे।

संदेश में राहुल को राम का अवतार बताया गया है जो 'रावण रुपी पीएम मोदी' को 2019 लोकसभा चुनाव में हराकर राम राज्य की स्थापना करेंगे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अमेठी: एक पोस्टर में राहुल को 'राम' और पीएम मोदी को दिखाया गया 'रावण'

एएनआई

उत्तर प्रदेश के अमेठी ज़िले में एक पोस्टर कौतूहल का विषय बन गया है। इस पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राम के रूप में दिखाया गया है जबकि पीएम मोदी को 'दशानन रावण' के रुप में।

Advertisment

राहुल गांधी का 'राम अवतार' वाला ये पोस्टर रविवार को गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर चिपका हुआ मिला है।

बता दें कि सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष इस शहर का दौरा करने वाले हैं। ये पहला मौक़ा है जब राहुल पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा करेंगे।

इस पोस्टर में राहुल गांधी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए हाथ में धनुष और बाण लिए खड़े हैं।

इस पोस्टर के नीचे एक संदेश लिखा है। संदेश में राहुल को राम का अवतार बताया गया है जो 'रावण रुपी पीएम मोदी' को 2019 लोकसभा चुनाव में हराकर राम राज्य की स्थापना करेंगे।

केवल एक पीढ़ी को ही आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए: सोनम वांगचुक

पोस्टर में लिखा है, 'राहुल के रूप में भगवान राम का अवतार 2019 में आएगा राहुल राज (रामराज्य)।'

अमेठी के निवासी अभय शुक्ला ने दावा किया है कि यह पोस्टर उसने छपवाया है और उनका कांग्रेस पार्टी से कोई संबंध नहीं है।

शुक्ला ने कहा, 'पीएम मोदी ने देशवासियों से वादा किया था कि वो विदेश से कालाधन वापस लाएंगे लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। उन्होंने जो भी वादा किया सब झूठ था। मुझे भरोसा है कि 2019 में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और वादा पूरा करेंगे।'

ज़िला कांग्रेस ने शुक्ला का पार्टी से किसी भी तरह के संबंध होने से इनकार किया है। बता दें कि अमेठी कांग्रेस का गृहक्षेत्र माना जाता है।

राजीव गांधी, संजय गांधी, सोनिया गांधी और अब राहुल गांधी सभी यहां से लगातर लोकसभा सांसद के तौर पर चुनकर आते रहे हैं। 

तुर्की में एक यात्री विमान जब रनवे से फिसल कर पहुंच गया समुद्र किनारे...

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi rahul gandhi Amethi Prime Minister ram Ravan
      
Advertisment