logo-image

लखनऊ में शिवपाल यादव की नई पार्टी का लगा पोस्टर, मुलायम सिंह को दी बधाई

समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह नई पार्टी बनाने जा रहे हैं, जिसके अध्यक्ष उनके बड़े भाई मुलायम सिंह यादव होंगे।

Updated on: 06 May 2017, 01:20 PM

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह नई पार्टी बनाने जा रहे हैं, जिसके अध्यक्ष उनके बड़े भाई मुलायम सिंह यादव होंगे। इसके बाद लखनऊ में इस पार्टी के पोस्टर भी दिखाई देने लगे हैं।

शनिवार को एक स्थानीय नेता की ओर से बैनर लगाए गए हैं जिनमें 'समाजवादी सेक्युलर मोर्चा' नाम की नई पार्टी बनाने का बधाई संदेश दिया गया है। इससे इस संदेश मे कहा गया है, 'माननीय नेता जी की अध्यक्षता में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के गठन पर हार्दिक बधाई।'

इस पोस्टर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह और उनके भाई शिवपाल यादव की तस्वीर बनी हुई है। इस बैनर को स्थानीय नेता ओम प्रकाश उर्फ पप्पू यादव ने लगवाया है।

और पढ़ें: शिवपाल यादव ने बनाई नई पार्टी, अखिलेश ने कहा- हम आस्तीन के सांप को पहचानते हैं

बता दें कि जब नई पार्टी की बनाने की बात समाने आई थी तब अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा था, 'हम पॉलिटिकल लोग हैं, हमलोग आस्तीन के सांपों को पहचानते हैं।'

परिवार में विवाद व सत्ता संघर्ष को लेकर शिवपाल यादव का अपने भतीजे के साथ कई महीनों तक विवाद चला। शिवपाल, मुलायम को 'सम्मान नहीं दिए जाने पर' अतीत में दो बार पार्टी छोड़ने और अपनी नई पार्टी बनाने की चेतावनी दे चुके हैं।

और पढ़ें: अखिलेश से नाराज़ शिवपाल यादव ने की नई पार्टी बनाने की घोषणा, मुलायम होंगे अध्यक्ष