New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/22/98-priyankagandhilandnew-5-36.jpg)
प्रियंका वाड्रा
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
प्रियंका वाड्रा
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में एक बार फिर से पोस्टर की राजनीति देखी जा रही है. सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वाड्रा पर एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पोस्टर के जरिए उनपर निशाना साधा गया है. रायबरेली में प्रियंका वाड्रा अपनी मां के लिए प्रचार करने जाती है. जिसे लेकर उनके लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में प्रियंका वाड्रा को इमोशनल ब्लैकमेलर बताया गया है. पोस्टर में रायबरेली में हुए हादसों का जिक्र करते हुए लिखा गया है, 'अखियां थक गई पंथ निहार, आजा रे परदेसी बस एक बार, मैडम प्रियंका वाड्रा लापता हैं.'
'Priyanka Vadra missing' posters put up by unidentified people in Raebareli pic.twitter.com/9wngdblKNt
— ANI UP (@ANINewsUP) October 22, 2018
इसके साथ ही लिखा हुआ है नवरात्र, दुर्गापूजा, दशहरा जैसे त्योहारों में तो नहीं दिखाई दीं, क्या अब वो ईद पर रायबरेली में दिखाई देंगीं?
और पढ़ें : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, वाजपेयी की भतीजी करुणा देंगी रमन सिंह को चुनौती
बता दें कि 10 तारीख को फरक्का एक्सप्रेस हरचंदपुर में डिरेल हो गई थी, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हो गए थे. ऊंचाहार में मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे परिवार का वाहन बस से जा टकराया था, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद तीसरी घटना दो अन्य थाना क्षेत्रों में युवकों के डूबकर मौत हो जाने की खबर आई. इन्हीं घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रियंका वाड्रा पर हमला किया गया है.
Source : News Nation Bureau