नोटबंदी के बाद डायरेक्ट टैक्स में 13.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई: अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि देश का राजस्व तेजी से बढ़ रहा है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि देश का राजस्व तेजी से बढ़ रहा है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
नोटबंदी के बाद डायरेक्ट टैक्स में 13.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई: अरुण जेटली

प्रेस को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि देश का राजस्व तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, 'कर राजस्व और संग्रह पर नोटबंदी का प्रभाव स्पष्ट है। देश में 30 नवंबर तक केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर संग्रह में 26.2 फीसदी की वृद्धि हुई है। प्रत्यक्ष कर संग्रह में 19 दिसंबर तक 14.4 फीसदी की वृद्धि हुई है।'

Advertisment

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय उत्पाद शुल्क में 43.3 प्रतिशत और सीमा शुल्क में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जेटली ने कहा, 'नोटबंदी का GDP पर उतना बुरा असर नहीं पड़ा, जितना आलोचकों का दावा था।'

वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले रबि फसलों में 6.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वित्त मंत्री ने कहा कि म्युचुअल फंड और इंश्योरेंस में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

प्रेस को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा, 'आरबीआई के पास प्रयाप्त नकदी है और आने वाले दिनों में स्थिति सुधरेगी।' उन्होंने नोटबंदी को सफल बनाने के लिए जनता को धन्यवाद दिया। जेटली ने कहा, 'नोटबंदी पर एक भी जगह विरोध-प्रदर्शन की घटना सामने नहीं आई।'

वित्त मंत्री ने कहा, 'नोट का बड़ा हिस्सा बदला गया है। 500 के नए नोट ज्यादा आ रहे हैं।'

शुक्रवार को नोटबंदी के बाद पुराने नोट जमा कराने की अंतिम तारीख है। शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन करने का फैसला लिया है।ऐसे में उनके संबोधन में क्या बातें हो सकती हैं, इसके लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

और पढ़ें: नोटबंदी के फायदे गिनाने के लिए सभी केंद्रीय मंत्री करेंगे रैली

HIGHLIGHTS

  • जेटली ने कहा, नोटबंदी से राजस्व में तेजी से इजाफा हुआ
  • प्रत्यक्ष कर में 13.6% और अप्रत्यक्ष कर में 26.2% की बढ़ोतरी हुई
  • जेटली ने कहा, नोटबंदी का GDP पर उतना बुरा असर नहीं पड़ा, जितना दावा था

Source : News Nation Bureau

demonetisation Arun Jaitley News in Hindi finance-minister
Advertisment