/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/23/54-OldNote.jpg)
500 और 1000 रुपये पर प्रतिबंध के बाद देश भर में आयकर (आईटी) विभाग की छापेमारी जारी है। 8 नवंबर से 21 दिसंबर तक आईटी ने 505 करोड़ रुपये जब्त किये हैं। जब्त रकम में 93 करोड़ रुपये के नए नोट हैं।
सूत्रों के मुताबिक, आईटी ने 3950 करोड़ रुपये के अघोषित आय की पहचान की है और 3589 लोगों को नोटिस जारी किया है।
सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने 400 मामले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को जांच के लिए भेजे हैं। 215 मामले ईडी को भेजा गया है जबकि 185 मामले सीबीआई जांच के लिए भेजा गया है।
8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से देश भर में कालाधन रखने वाले लोग सफेद कराने के लिए आम लोगों और बैंकों का सहारा ले रहे हैं। जिसपर आयकर विभाग की नजर बनी हुई है। आईटी ने कई बैंकों में भी छापेमारी की है।
Post #demonetisation till December 21, more than Rs 505 crore seized (Over Rs 93 crore in new currency notes) by IT Department: IT Sources
— ANI (@ANI_news) December 23, 2016
और पढ़ें: इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरने वाले 67 लाख लोगों की हुई पहचान, होगी कार्रवाई
आईटी और अन्य जांच एजेंसियों ने नकदी के अलावा 76 करोड़ की ज्वैलरी भी बरामद की है। केंद्र सरकार ने 50 फीसदी टैक्स देकर काले धन को सफेद करने की भी योजना बनाई है। जिसके तहत काले धन को जमा कराने पर 50 प्रतिशत सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में जमा कराएगी और 50 प्रतिशत सफेद किया जाएगा।
और पढ़ें: नोटबंदी के बाद महज 5 दिनों में मालाबार सहकारी बैंक में जमा हुए 169 करोड़ रुपये जब्त
और पढ़ें: IT ने कोटक महिंद्रा बैंक के 9 फर्जी खातों से बरामद किए 39 करोड़ रुपये, बैंक ने दी सफाई
HIGHLIGHTS
- नोटबंदी के बाद 21 दिसंबर तक आईटी ने जब्त किये 505 करोड़ रुपये
- सूत्रों के मुताबिक, आईटी ने 400 केस ईडी और सीबीआई को भेजा
- आयकर विभाग ने 8 नवंबर के बाद 3589 लोगों को नोटिस जारी किया
Source : News Nation Bureau