नोटबंदी के बाद आयकर विभाग की कार्रवाई में 4663 करोड़ रुपये की अघोषित आय की मिली जानकारी

नोटबंदी के बाद से अब तक आयकर विभाग की छापेमारी में कुल 562 रूपये बरामद हुए हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
नोटबंदी के बाद आयकर विभाग की कार्रवाई में 4663 करोड़ रुपये की अघोषित आय की मिली जानकारी

File Photo

आयकर विभाग ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। आयकर विभाग का कहना है कि नोटबंदी के बाद से 1 जनवरी तक कुल 1100 मामलों पर कार्रवाई की गई है। जिसमें 556 सर्वे, 253 छापेमारी और 289 मामलों में अघोषित संपत्ति बरामद हुई है।

Advertisment

आयकर विभाग ने बताया है कि 8 नवम्बर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से 1 जनवरी तक कुल 4663 करोड़ रुपये की अघोषित आय की जानकारी मिली है। वहीं छापेमारी के दौरान अब तक 562 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं।

नोटबंदी के बाद से लेकर 1 जनवरी 2017 तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और जांच एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं। आयकर विभाग ने चौकाने वाला ख़ुलासा करते हुए कहा है कि 562 करोड़ रूपयों में से 110 करोड़ रूपये केवल नये नोट में बरामद हुए है। ज़ाहिर है इससे एक बात साफ़ है कि नोटबंदी के बावजूद काला धन पर लगाम नहीं लग पाया है।

इस दौरान 556 सर्वे, 253 छापेमारी और 289 मामले कैश जब्त करने के सामने आए। इनमें से 500 मामले सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के हवाले किए गए। 

संभव है आने वाले दिनों में इस तरह के कई और मामले भी सामने आ सकते हैं। आयकर विभाग ने जो भी जानकारी साझा की है वो 1 जनवरी तक की है।

Income Tax Department IT black money hoarders Income Tax
      
Advertisment