कालाधन सफेद करने वाले बैंक अधिकारियों पर सरकार की नजर

सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय ने बैंकों से कहा है कि गलत कामों में बैंक अधिकारियों के शामिल होने पर नजर रखी जा रही है।

सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय ने बैंकों से कहा है कि गलत कामों में बैंक अधिकारियों के शामिल होने पर नजर रखी जा रही है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
कालाधन सफेद करने वाले बैंक अधिकारियों पर सरकार की नजर

अरुण जेटली (फाइल फोटो)

कालेधन को सफेद करने का आरोप कई बैंकों के अधिकारियों पर लगा है। इस बीच वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों को कड़ी चेतावनी दी है। सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय ने बैंकों से कहा है कि गलत कामों में बैंक अधिकारियों के शामिल होने पर नजर रखी जा रही है।

Advertisment

पिछले दिनों कई बैंकों के अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के बनासकांठा में किसान रैली को संबोधित करते हुए भी किया।

यह भी पढ़ें: चेन्नई के बाद अब वेल्लोर में आयकर विभाग ने जब्त किए 24 करोड़ के नए नोट

आयकर (आईटी) विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली के एक्सिस बैंक की चांदनी चौक ब्रांच में छापेमारी की थी। इस ब्रांच में 44 फर्जी खाते पाए गए हैं। इन खातों में 100 करोड़ रुपये जमा है।

पिछले दिनों आईटी ने दिल्ली के आनंद विहार इलाके से दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) भी बैंक रिकॉर्ड्स को खंगाल रही है। ईडी देश भर के 10 बैंकों के 50 ब्रांच से हुए ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है।

और पढ़ें: बैंकों पर 'हवाला' का आरोप, ED ने 50 ब्रांचों से हुए ट्रांजेक्शन की जांच शुरू की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणी की थी। जिसके बाद कालाधन को सफेद करने के लिए लोग जुगत में हैं।

और पढ़ें: एक्सिस बैंक की ब्रांच पर इनकम टैक्स का छापा, 44 फर्जी खातों में 100 करोड़ रुपये बरामद

Source : News Nation Bureau

finance-ministry demonetisation Arun Jaitley
      
Advertisment